Preity Zinta Maha Kumbh: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सोमवार को प्रीति जिंटा भी संगमनगरी पहुंचीं, जिसे उन्होंने 'सत्यम शिवम सुंदरम' बताया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं. सत्यम शिवम सुंदरम.'
गले में माला डाल शेयर की फोटो
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में प्रीति गले में गेंदे के फूल की माला पहने और माथे पर अष्टगंध लगाए नजर आईं. प्रीति जिंटा से पहले अक्षय कुमार भी महाकुंभ पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई और शानदार व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया.
अक्षय ने भी लगाई डुबकी
संगम में स्नान के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा, 'मैंने खूब आनंद लिया. इस बार की व्यवस्था बहुत शानदार है. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई. 2019 के कुंभ में लोगों को काफी दिक्कतें होती थीं, लेकिन इस बार सब कुछ बहुत सुव्यवस्थित है. बड़े उद्योगपति, बड़े सितारे यहां आ रहे हैं, जिससे महाकुंभ की भव्यता और बढ़ गई है.'
कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की. महाकुंभ में अपनी सास के साथ पहुंचीं. इसी बीच, सोनाली बेंद्रे भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचीं. उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया. संगम में स्नान के बाद सोनाली बेंद्रे ने कहा कि महाकुंभ में आकर उन्हें अपार शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ. उन्होंने इस दिव्य आयोजन में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को और करीब से महसूस किया.
महाकुंभ पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट में ईशा कोप्पिकर, एकता कपूर और शिवांगी जोशी, अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' और आम्रपाली समेत अन्य कलाकारों के नाम भी शामिल हैं. राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा, अभिनेत्री ईशा गुप्ता, पूनम पांडे, किटू गिडवानी, फिल्म निर्माता कबीर खान, कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर, गायक गुरु रंधावा, अविनाश तिवारी, अनुपम खेर, भाग्यश्री, रेमो डिसूजा, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी समेत कई मशहूर हस्तियां इस भव्य आध्यात्मिक समागम में भाग ले चुकी हैं.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.