trendingNow12660066
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

क्या बैंक ने माफ कर दिया प्रीति जिंटा का 18 करोड़ का लोन? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Preity Zinta: हाल ही में खबर आई थी कि न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की तरफ से प्रीति जिंटा का 18 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया हया है, जिस पर प्रीति जिंटा ने अपनी तरफ से सफाई दी है और सभी को सच बताया है. 

Preity Zinta
Preity Zinta
Kajol Gupta |Updated: Feb 25, 2025, 01:22 PM IST
Share

Preity Zinta: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बीते कई वर्षों से इंडस्ट्री से दूर हैं. इस दौरान एक्ट्रेस अपने बिजनेस, सोशल मीडिया और आईपीएल से कमाती हैं. उनके पास करोड़ों की दौलत है. उन्होंने साल 2016 में बिजनेसमैन लॉस एंजिल्स फाइनेंस एालिस्ट जीन गुडइनक से शादी की थी. जिसके बाद वह विदेश में बस गई थीं. लेकिन अब प्रीति जिंटा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि जिस न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक को रिजर्स बैंक ने बैन किया है, उसमें उनका भी लोन था. ताजा रिपोर्ट्स कु अनुसार, डूबते बैंक ने उनका 18 करोड़ रुपये का लोन माफ कर दिया है. हालांकि, इस पर प्रीति जिंटा पहले ही सफाई दे चुकी हैं. 

क्या है 18 करोड़ का लोन मामला?
दरअसल, हाल ही में जिंटा महाकुंभ में पहुंची थीं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर खबर चलने लगी कि उनके नाम पर 18 करोड़ रुपये का लोन था, जो डूबते बैंक यानी न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक ने माफ कर दिया. इसके बाद जिंटा ने सभी आरोपों का खंडन किया और मामले पर अपनी सफा पेश की. बता दें कि यह विवाद तब बड़ा जब मीडिया रिपोर्ट्स में बैंक में बड़े पैमाने पर फाइनेंशियल मिसमैनेजनेंट और कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया गया, जिसके बाद आरबीआई ने इस बैंक के संचालन पर बैन लगा दिया.

प्रीति जिंटा ने लगाई फटकार
बता दें कि कांग्रेस केरल ने जिंटा पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि 'प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भाजपा को दे दिए और 18 कोरड़ रुपये माफ करवा लिए. बीते हफ्ते बैंक डूब गया. जमाकर्ता अपने पैसे के लिए सड़कों पर हैं.' केरल कांग्रेस के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि 'नहीं, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट खुद चलाती हूं और आपको फर्जी खबरों को बढ़ावा देने में शर्म आनी चाहिए. किसी ने मेरा कोई लोन माफ नहीं किया है.' उन्होंने आगे लिखा कि, 'मैं हैरान हूं कि कोई राजनीतिक पार्टी फर्जी खबरों को बढ़ावा दे रहा है. रिकॉर्ड के लिए एक लोन लिया गया था और उसे मैने पूरी तरह से चुकाया था. इस बात को 10 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है. अम्मीद है कि अब स्पष्ट है.'

बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने पहले  भी इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि 'मेरे पास 12 साल से अधिक समय पहले न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के साथ ओवरड्राफ्ट सुविधा थी और 10 साल से अधिक समय पहले मैंने ओवरड्राफ्ट सुविधा के संबंध में पूरी बकाया राशि जमा कर दी थी और खाता भी बंद कर दिया था.'

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.  

Read More
{}{}