Preity Zinta On Dharamshala Stadium Evacuation: धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 का मैच अचानक सिक्योरिटी कारणों के चलते रोक दिया गया. ये सब 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद हुआ. मैच के दौरान पंजाब किंग्स की को-ओनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को स्टेडियम में अधिकारियों की मदद करते हुए देखा गया. उन्होंने गंभीर स्थिति में भी शांत रहकर जरूरी कदम उठाए. अब प्रीति जिंटा ने एक्स हैंडल (ट्विटर) पर बताया कि उस वक्त वो क्या महसूस कर रही थीं?
एक फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा कि जब स्टेडियम खाली करवाया जा रहा था, तो वो उस समय क्या सोच रही थीं? इस पर प्रीति ने जवाब देते हुए बताया, 'मुझे हमारे सिक्योरिटी फोर्सेस और सरकार पर पूरा भरोसा था, इसलिए डर जैसी कोई बात नहीं थी. हम यही चाहते थे कि लोग बिना घबराए स्टेडियम से निकल जाएं. इसलिए हमने खुद रुकने का फैसला लिया ताकि बाकी लोग घबरा न जाएं. जब खिलाड़ी और दर्शक सुरक्षित बाहर चले गए, तब जाकर मुझे राहत महसूस हुई'.
प्रीति जिंटा कर रही थीं अधिकारियों की मदद
मैच रुकने के तुरंत बाद प्रीति जिंटा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो अधिकारियों की मदद करती नजर आईं. ये मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा था और इसमें 10.1 ओवर तक खेल हो चुका था. तभी खबर आई कि चंडीगढ़ के पास पाकिस्तान ने ड्रोन से भारतीय एयरस्पेस में घुसपैठ की कोशिश की. इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की और स्टेडियम को फौरन खाली कराया गया. मैच रोके जाने के बाद पूरे स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई.
प्रीति जिंटा ने लिखा था लंबा-चौड़ा पोस्ट
अधिकारी दर्शकों को जल्दी लेकिन शांति से बाहर निकालना चाहते थे. ऐसे में प्रीति जिंटा भी आगे आईं और उन्होंने स्थिति को समझदारी से संभाला. मैदान में हजारों लोग मौजूद थे, लेकिन किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं मची, जिसका क्रेडिट प्रीति और अधिकारियों को दिया जा रहा है, जिन्होंने पूरे काम को सोच-समझ कर किया और किसी को डराने या घबराने नहीं दिया. कुछ दिन बाद प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अब सुरक्षित घर लौट चुकी हैं.
फैंस को बताया कैसा था वो एहसास
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'पिछले कुछ दिन बहुत ही थकाने वाले और मुश्किल भरे थे, लेकिन अब घर पहुंच कर राहत है. मैं भारतीय रेलवे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और उनके परिवारों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की'. इसके अलावा प्रीति ने BCCI और IPL के सभी अधिकारियों का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने पूरे मामले को शांति से और व्यवस्थित तरीके से संभाला. उनके इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.