trendingNow12712852
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

गोल्डन टेंपल पहुंचीं प्रीति जिंटा, बोलीं- इस बार कुछ अलग था

Preity Zinta ने सोशल मीडिया पर गोल्डन टेंपल की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वो लंबे वक्त से प्लानिंग कर रही थीं लेकिन अब जाकर उनकी ये प्लानिंग सक्सेसफुल हो पाई.  

प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा
Shipra Saxena|Updated: Apr 10, 2025, 09:27 PM IST
Share

Preity Zinta Golden Temple: प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर बताया है कि वह कई दिनों से अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाने की प्लानिंग कर रही थीं. हालांकि, किसी न किसी वजह से उनकी प्लान फेल हो रहा था.एक्ट्रेस का मानना है कि जब 'बाबाजी'ने उन्हें बुलाया तो सारे रास्ते खुल गए.

प्रीति जिंटा पहुंचीं गोल्डन टेंपल

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर प्रीति ने न केवल स्वर्ण मंदिर की झलक दिखाई बल्कि यह भी बताया कि उन्हें यहां आकर बेहद खास अनुभव मिला. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'पिछले कुछ साल में मैंने कई बार स्वर्ण मंदिर जाने की कोशिश की, लेकिन हर बार कुछ न कुछ ऐसा हुआ कि मेरा प्लान फेल हो गया. लेकिन इस बार कुछ अलग था. बाबा जी ने मुझे बुलाया और सारे रास्ते खुल गए. रामनवमी के शुभ दिन पर मुझे स्वर्ण मंदिर में उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

 

दिल भावनाओं से भर गया

एक्ट्रेस ने कहा- 'इतनी यात्रा और नींद पूरी न होने की वजह से मैं थक गई थी. लेकिन जैसे ही मैंने स्वर्ण मंदिर के अंदर प्रवेश किया,सब कुछ शांत पड़ गया. यहां अपनेपन की भावना की वजह से मुझे बेहद खूबसूरत एहसास हुआ. लोगों की ऊर्जा और आस्था से मन और दिल खुश हो गया. जैसे ही मैं मत्था टेकने के लिए घुटनों के बल बैठी, मेरा दिल भावनाओं से भर गया.मंदिर प्रबंधन का दिल से आभार, परिसर को साफ-सुथरा रखने और कड़ा प्रसाद देने के लिए भी धन्यवाद. दिल से उन सभी लोगों का शुक्रिया जो मुस्कान और शुभकामनाओं के साथ मेरा स्वागत करने के लिए धैर्यपूर्वक कतार में खड़े थे.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

अल्लू अर्जुन की 5 जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्में, इसे देख भूल जाएंगे 'पुष्पा', रेटिंग भी है तगड़ी

 

'लाहौर 1947' में आएंगी नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा 'लाहौर 1947' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं, जिसमें वह सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस अपकमिंग पीरियड एक्शन फिल्म के निर्माता आमिर खान हैं. वर्ष 1947 में भारत के विभाजन की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म 'लाहौर 1947' में प्रीति जिंटा, सनी देओल के साथ शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

 

इनपुट-एजेंसी

 

 

 

 

 

Read More
{}{}