Prithviraj Sukumaran Fans Angry: 1 अगस्त को जब नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई, तब ‘पार्किंग’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों को अवॉर्ड मिले, लेकिन साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडूजीविथम: द गोएट लाइफ’ को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कोई भी सम्मान नहीं मिला, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख खान और केरल स्टोरी को अवॉर्ड कैसे मिल गया, जबकि ‘द गोएट लाइफ’ और पृथ्वीराज को नहीं मिला? नेशनल अवॉर्ड्स अब मजाक बन गए हैं'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सब कनेक्शन और नेटवर्किंग का खेल है'. इस तरह के कमेंट्स से ये साफ है कि लोगों को इस फैसले से काफी निराशा हुई है. एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिल गया.
How did Sharukh khan and Kerala Story win over The goat life and Prithviraj? National awards are a joke
byu/Jealous_Masterpiece7 inBollyBlindsNGossip
इन फिल्मों को किया गया नजरअंदाज!
जबकि ‘गोएट लाइफ’, ‘विदुथलाई 1’, ‘दसरा’, ‘जिगरथंडा डबल एक्स’, ‘जवान’, ‘सालार’, ‘लीओ’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों को नजरअंदाज कर दिया गया. कई लोगों ने अवॉर्ड्स की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं और कहा कि इस बार सही फिल्मों का चुनाव नहीं हुआ. पृथ्वीराज की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. एक फैन ने लिखा, 'इस फिल्म और पृथ्वीराज को ये अवॉर्ड मिलना ही चाहिए था, उनका अभिनय कमाल का था'.
नेशनल अवॉर्ड पर जमकर बरसे फैंस
दूसरे यूजर ने लिखा, 'अवॉर्ड्स को पृथ्वीराज की जरूरत नहीं, लेकिन हमें अपने हीरो पर गर्व है'. इस तरह कई लोग यह मानते हैं कि एक शानदार परफॉर्मेंस को अनदेखा किया गया. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी को लेकर भी लोग काफी इमोशनल हैं. एक फैन ने लिखा, 'इस फिल्म की विजुअल्स इतनी खूबसूरत थीं, यकीन नहीं होता कि इसे अवॉर्ड नहीं मिला'. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या मजाक लगा रखा है ये'.
#Aadujeevitham #TheGoatLife : U/A
Censored on last day of last year, making it eligible for national & other awards for 2023.
Runtime - 2 Hrs 52 Mins.
Theatrical Release, April 10th 2024@PrithviOfficial #Blessy pic.twitter.com/qHhb8VC1Wh
— Sreedhar Pillai (@sri50) February 5, 2024
क्या नेशनल अवॉर्ड के योग्य नहीं थी फिल्म?
इस तरह सोशल मीडिया पर नाराजगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब सवाल उठ रहा है कि ‘द गोएट लाइफ’ को नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं मिला? बताया जा रहा है कि शायद ये फिल्म 2024 के अवॉर्ड्स के लिए योग्य होगी, क्योंकि ये मार्च 2024 में रिलीज हुई. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट दिसंबर 2023 में मिला, जबकि कुछ का दावा है कि इसे जनवरी 2024 में सर्टिफिकेशन मिला था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.