trendingNow12864394
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

शाहरुख खान-रणवीर सिंह की फिल्मों को मिला नेशनल अवॉर्ड, तो भड़के इस सुपरस्टार के फैंस, बोले- ‘ये क्या मजाक लगा रखा है...’

Superstar Fans Furious: हाल ही में 71वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शाहरुख खान और रणवीर सिंह की फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया, लेकिन इसी बीच एक बड़े सुपरस्टार के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और नेशनल फिल्म अवॉर्ड को कोसने में लगे हैं.

शाहरुख-रणवीर की फिल्मों को मिला नेशनल अवॉर्ड, भड़के इस सुपरस्टार के फैंस
शाहरुख-रणवीर की फिल्मों को मिला नेशनल अवॉर्ड, भड़के इस सुपरस्टार के फैंस
Vandana Saini|Updated: Aug 02, 2025, 10:47 AM IST
Share

Prithviraj Sukumaran Fans Angry: 1 अगस्त को जब नेशनल अवॉर्ड्स की घोषणा हुई, तब ‘पार्किंग’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘जवान’, ‘एनिमल’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी फिल्मों को अवॉर्ड मिले, लेकिन साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘आडूजीविथम: द गोएट लाइफ’ को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कोई भी सम्मान नहीं मिला, जिससे उनके फैंस काफी नाराज हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. 

रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख खान और केरल स्टोरी को अवॉर्ड कैसे मिल गया, जबकि ‘द गोएट लाइफ’ और पृथ्वीराज को नहीं मिला? नेशनल अवॉर्ड्स अब मजाक बन गए हैं'. एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सब कनेक्शन और नेटवर्किंग का खेल है'. इस तरह के कमेंट्स से ये साफ है कि लोगों को इस फैसले से काफी निराशा हुई है. एक यूजर ने तो यहां तक कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड मिल गया. 

How did Sharukh khan and Kerala Story win over The goat life and Prithviraj? National awards are a joke
byu/Jealous_Masterpiece7 inBollyBlindsNGossip

इन फिल्मों को किया गया नजरअंदाज!

जबकि ‘गोएट लाइफ’, ‘विदुथलाई 1’, ‘दसरा’, ‘जिगरथंडा डबल एक्स’, ‘जवान’, ‘सालार’, ‘लीओ’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों को नजरअंदाज कर दिया गया. कई लोगों ने अवॉर्ड्स की क्वालिटी पर सवाल उठाए हैं और कहा कि इस बार सही फिल्मों का चुनाव नहीं हुआ. पृथ्वीराज की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. एक फैन ने लिखा, 'इस फिल्म और पृथ्वीराज को ये अवॉर्ड मिलना ही चाहिए था, उनका अभिनय कमाल का था'. 

कपूर खानदान के चिराग ने दिया धोखा... तो इस एक्टर को डेट करने लगीं 29 साल की हसीना, आधी रात रोमांटिक मूड में हुए स्पॉट

नेशनल अवॉर्ड पर जमकर बरसे फैंस  

दूसरे यूजर ने लिखा, 'अवॉर्ड्स को पृथ्वीराज की जरूरत नहीं, लेकिन हमें अपने हीरो पर गर्व है'. इस तरह कई लोग यह मानते हैं कि एक शानदार परफॉर्मेंस को अनदेखा किया गया. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी को लेकर भी लोग काफी इमोशनल हैं. एक फैन ने लिखा, 'इस फिल्म की विजुअल्स इतनी खूबसूरत थीं, यकीन नहीं होता कि इसे अवॉर्ड नहीं मिला'. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्या मजाक लगा रखा है ये'. 

क्या नेशनल अवॉर्ड के योग्य नहीं थी फिल्म? 

इस तरह सोशल मीडिया पर नाराजगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब सवाल उठ रहा है कि ‘द गोएट लाइफ’ को नेशनल अवॉर्ड क्यों नहीं मिला? बताया जा रहा है कि शायद ये फिल्म 2024 के अवॉर्ड्स के लिए योग्य होगी, क्योंकि ये मार्च 2024 में रिलीज हुई. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट दिसंबर 2023 में मिला, जबकि कुछ का दावा है कि इसे जनवरी 2024 में सर्टिफिकेशन मिला था.

Read More
{}{}