trendingNow12185698
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Aadujeevitham के खास सीन के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन 3 दिन तक रहे भूखे-प्यासे, शरीर से पानी निकालने के लिए अपनाई ये ट्रिक

Prithviraj Sukumaran Aadujeevitham: इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन ने नजीब नाम के शख्स का किरदार निभाया है, जो एक मलयाली अप्रवासी मजदूर है. वह खुद को सऊदी अरब के एक एकांत खेत में चरवाहे के रूप में गुलामी में मजबूर पाता है. 

'अदुजीविथम' के एक सीन के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन ने कर डाला कुछ ऐसा
'अदुजीविथम' के एक सीन के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन ने कर डाला कुछ ऐसा
Mridula Bhardwaj|Updated: Apr 02, 2024, 03:26 PM IST
Share

Prithviraj Sukumaran Aadujeevitham: पृथ्वीराज सुकुमारन की लेटेस्ट फिल्म 'अदुजीविथम' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है और पृथ्वीराज सुकुमारन के अभिनय को भी खूब सराहा जा रहा है. इस सरवाइवल ड्रामा को नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ब्लेसी ने बनाया है. अब फिल्म के सिनेमेटोग्राफर सुनील ने पृथ्वीराज सुकुमारन पर फिल्माए गए एक आइकॉनिक सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 

फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) का एक आइकॉनिक सीन है, जिसमें वह बिना कपड़ों के नजर आते हैं. सिनेमेटोग्राफर सुनील केएस ने बताया है कि 'द गॉट लाइफ' (Aadujeevitham) के इस खास सीन के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन ने तीन दिन तक फास्टिंग की थी. 

विजय देवरकोंडा ने अपनी फीस को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, बोले- 'अबतक बहुत कम...'

शरीर से पानी निकालने के लिए पी 30 ML वोदका
सुनील के बताए इस खुलासे के बारे में क्रिस्टोफर कांगराज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रांसलेट करते लिखा है. सिनेमेटोग्राफर सुनील के वीडियो को शेयर करते हुए क्रिस्टोफर कांगराज ने लिखा है, ''पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस खास सीन के लिए 3 दिनों तक फास्टिंग की थी. उन्होंने आखिरी दिन तक पानी भी नहीं पिया था. शूट से पहले उन्होंने 30 मिलीलीटर वोदका पी ली थी, ताकि उनके शरीर से सारा पानी निकल जाए. क्रू उन्हें एक कुर्सी पर बैठाकर वहां ले गया. शूटिंग से पहले हमें पृथ्वीराज सुकुमारन को कुर्सी से हटाना पड़ा.''

उर्वशी रौतेला ने उड़ाया क्रिकेटर ऋषभ पंत की हाइट का मजाक? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

2008 में आए बेंयामिन के नॉवेल पर बेस्ड है फिल्म
बता दें कि ब्लेसी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक रियल लाइफ बेस्ट सरवाइवल ड्रामा है. इस फिल्म को 2008 में आए बेंयामिन के नॉवेल 'अदुजीविथम' पर बनाया गया है. इस फिल्म को विजुअल रोमांस ने प्रोड्यूस किया है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने अलावा फिल्म में अमला पॉल, केआर गोकुल, हॉलीवुड एक्टर जिम्मी जीन लुईस, अरब एक्टर्स तालिब अल बलुशी और रिक्बी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 28 मार्च को थियेटर में आ चुकी है और फैन्स इसे पसंद भी कर रहे हैं.

Read More
{}{}