Priyanka Chopra In Ayodhya Ram Mandir: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों इंडिया में आए हुए हैं. दोनों को अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किया जा रहा है. कुछ देर पहले एक्ट्रेस पूरे परिवार के साथ अयोध्या पहुंच गई हैं. उन्होंने राम मंदिर में जाकर रामलला के दर्शन करे. वीडियो में प्रियंका पीली रंग की साड़ी के साथ हाथों में चूड़ियां पहनी दिखाई दे रही हैं. वहीं, फैंस के फेवरेट जीजू निक जोनस भी एथनिक अवतार में दिख रहे हैं.
रामलला की भक्ति में डूबी प्रियंका चोपड़ा
कुछ दिन पहले ही प्रियंका भारत आई हैं. उनके बाद निक जोनस भी इंडिया पहुंचे. अब दोनों को प्यारी बेटी के साथ राम मंदिर में स्पॉट किया गया. राम के नाम का तिलक लगा पूरी परिवार भक्ति में डूबा दिख रहा है. एक्ट्रेस ने पीली रंग की साड़ी के साथ हाथों में ढेर सारी चूड़ियां पहनी हैं. वहीं, मालती मेरी और निक जोनस भी भगवान की आस्था में डूबे और एथनिक अंदाज में दिखे. मिनटों में यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया है.
WATCH Actor Priyanka Chopra Jonas arrives in Ayodhya Uttar Pradesh
Her husband and singer Nick Jonas and their daughter Maltie Marie Jonas are also with herpictwittercomcZLOxFnypE
ANI ANI March 20 2024
फैंस बोले - 'जय श्री राम'
प्रियंका और निक जोनस जैसे ही अयोध्या पहुंचे, वहां फैंस की भीड़ लग गई. हर कोई 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगा. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. प्रियंका को भारत के अलग-अलग मंदिरों में समय-समय पर स्पॉट किया जाता है. पिछली बार जब एक्ट्रेस भारत आई थीं तब भी उन्होंने भक्ति वाला अंदाज दिखाया था.
Actor Priyanka Chopra Jonas husband and singer Nick Jonas and their daughter Maltie Marie Jonas offered prayers at Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya Uttar Pradesh
Source Temple priest Pradeep Das pictwittercomWdWmcrXkwg
ANI ANI March 20 2024
बुल्गरी इवेंट में दिखाया था स्टाइल
बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा को बुल्गरी इवेंट में स्पॉट किया गया था. इस दौरान देसी गर्ल ने फ्यूजन वाला लुक दिखाया था. वहीं, जब वो एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, तब भी उन्हें देखने के लिए फैंसी की भीड़ लग गई थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि वो जब से भारत आई हैं सुर्खियों में बनी हुई हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.