Ram Chahe Leela Song: साल 2013 में आई धमाकेदार फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में लीड रोल में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने आइटम सॉन्ग 'राम चाहे लीला' में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने गाने की शूटिंग और डांस स्टेप्स की रिहर्सल के बारे में याद किया. इस दौरान प्रियंका ने स्वीकार किया कि 'राम चाहे लीला' गाने को करने के लिए हां बोलना काफी मुश्किल था.
'राम चाहे लीला' गाने ने मचा दिया था धमाल
'राम चाहे लीला' गाने को गाने को रवि वर्मन ने फिल्माया था और भंसाली ने खुद इसे कंपोज किया था. इस गाने को भूमि त्रिवेदी ने गाया था और सिद्धार्थ-गरिमा ने गाने के लेख लिखे थे. विष्णु देव ने इस गाने की कोरियोग्राफी की थी, जिसमें प्रियंका सफेद साड़ी पहने नजर आ रही है. प्रियंका ने बताया कि वह और विष्णु देव हर रोज लंच ब्रेक में डांस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए रिहर्सल करते थे. इससे बहुत अच्छी यादें ताजा हो जाती हैं. प्रियंका ने आगे बताया कि संजय सर के साथ काम करना हमेशा एक अच्छा अनुभव होता है.
'मुझे पता था कि मैं वही हूं'
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा कि जब संजय सर इस गाने के साथ मेरे पास आए, तो यह एक मुश्किल निर्णय था, लेकिन एक फिल्म निर्माता के रूप में उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. उनका क्रिएटिव दिमाग, उनकी पुरानी यादें, अक्सर स्वादिष्ट खाने के साथ, कला और संगीत से लेकर डांस तक की बातचीत. बीते जमाने की खूबसूरती और इसके साथ ही भविष्य की झलकियां फिर उन्होंने गाना बजाया और मुझे एहसास हुआ कि मैं उनकी ही हूँ.
इस दौरान बनाई अच्छी यादें
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि संजय सर के मार्गदर्शन में रवि वर्मन की सिनेमैटोग्राफी निखर उठी और विष्णु देव की कोरियोग्राफी जादुई थी. डांस सीक्वेंस को परफेक्ट बनाने के लिए मैं और वो रोज लंच ब्रेक में रिहर्सल करते थे. इससे बहुत अच्छी यादें ताजा हो जाती हैं.
रोमांटिक ड्रामा फिल्म
इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे. शेक्सपियर के रोमियो और जूलियट पर आधारित ये फिल्म दो गैंगस्टर परिवारों के दो नामचीन प्रेमियों और उनके प्यार और शादी के बाद होने वाली तबाही के इर्द-गिर्द घूमती है. प्रियंका ने दो साल बाद भंसाली के साथ उनकी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म बाजीराव मस्तानी में काम किया, जिसमें उन्होंने काशीबाई का किरदार निभाया. फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली. प्रशंसकों ने उन्हें आखिरी बार प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' में देखा था.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.