trendingNow12835501
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

यहां कहीं नहीं मिलती; फुलेरा से न्यूयॉर्क जाएगी 'पंचायत' के प्रधान जी की 'लौकी', प्रियंका चोपड़ा ने की डिमांड

Priyanka Chopra talks with panchayat 4 pradhan ji: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने चर्चित वेब सीरीज 'पंचायत' के प्रधान जी से बात की. साथ ही उन्होंने उनसे एक खास चीज की डिमांड की है  

यहां कहीं नहीं मिलती; फुलेरा से न्यूयॉर्क जाएगी 'पंचायत' के प्रधान जी की 'लौकी', प्रियंका चोपड़ा ने की डिमांड
Swati Singh|Updated: Jul 11, 2025, 01:23 PM IST
Share

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' से सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में ‘पंचायत’ वेब सीरीज के मशहूर अभिनेता रघुबीर यादव उर्फ ‘प्रधान जी’  के साथ वीडियो कॉल पर बात की. साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में प्रधान जी से एक खास चीज की डिमांड भी कर दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. 

प्रियंका चोपड़ा की ये डिमांड पूरी करेंगे प्रधान जी?

इस वीडियो कॉल की की शुरुआत रघुबीर यादव के किरदार 'पंचायत' के प्रधान जी द्वारा अपने फोन पर प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' देखने से होती है. इसमें वो कहते हैं, 'सचिव जी, जरा देखिए तो, क्या धमाल मचाया है प्रियंका बिटिया ने. हम शुभकामनाएं दे देते हैं उनको.' इसके बाद वह वीडियो कॉल पर प्रियंका चोपड़ा से जुड़ते हैं और उन्हें बताते हैं कि फुलेरा गांव को उन पर गर्व है. इसपर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा, 'अरे तो इसी बात पर थोड़ी लौकी यहां भी भेज दीजिए ना. न्यूयॉर्क में कहीं नहीं मिलती.' 

प्रियंका चोपड़ा ने देखी पंचायत 4 

प्रधान जी ग्लोबल स्टार प्रियंका से अपना पता मैसेज करने को कहते हैं और फुलेरा से लौकी भेजने का वादा करते हैं. इसके बाद प्रियंका 'पंचायत' के बनराकस के अंदाज में कहती हैं, 'देख रहा है बिनोद? हमारे लिए फुलेरा से लौकी आ रही है.' इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस प्रियंका ने बताया कि उन्होंने पंचायत सीजन 4 देखा है और उनके लिए तो रिंकी के पापा ही चुनावों के असली स्टार हैं. उन्होंने बताया कि जॉन सीना भी उनके बहुत बड़े फैन हैं.

बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है. सीजन 4 की सफलता के बाद मेकर्स ने हाल ही में इसके पांचवें सीजन का पोस्टर भी शेयर कर दिया है.

Read More
{}{}