Priyanka Chopra Father Death: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में रहती हैं, लेकिन उनका दिल पूरी तरह से देसी है. वो अक्सर अपने परिवार और खासकर अपने पिता अशोक चोपड़ा के बेहद करीब होने की बात करती हैं. उनके पिता भारतीय सेना में डॉक्टर थे और 2013 में कैंसर से जूझने के बाद उनका निधन हो गया था. प्रियंका के लिए ये बहुत बड़ा सदमा था, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपने पिता के निधन के केवल 6 दिन बाद अपनी मां मधु चोपड़ा के लिए एक खास पार्टी रखी थी.
इस पार्टी में उन्होंने अपनी फिल्म ‘दोस्ताना’ को-स्टार जॉन अब्राहम को भी बुलाया था और वो इस पार्टी में शामिल भी हुए थे. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पति का निधन 10 जून को हुआ था और 16 जून को उनका जन्मदिन था. उनके पति ने पहले ही इस खास मौके के लिए एक बड़ी पार्टी की प्लानिंग की थी. हालांकि, उनके गुजरने के बाद पूरा परिवार गहरे दुख में था. लेकिन प्रियंका ने इस पार्टी को रद्द नहीं किया.
पिता की मौत के 6 दिन बाद की थी पार्टी
मधु चोपड़ा ने बताया कि सभी को इस पार्टी में शामिल होने के लिए कहा, क्योंकि यो वही चीज थी जो उनके पिता चाहते थे. उन्होंने आगे बताया कि प्रियंका ने उनकी खुशी के लिए पूरी कोशिश की. प्रियंका जानती थीं कि उनकी मां जॉन अब्राहम को बहुत पसंद करती हैं. इसलिए उन्होंने जॉन को आधी रात में बुलाकर सरप्राइज दिया. उन्होंने पूरी कोशिश की की पार्टी का माहौल खुशनुमा रहे, जिसमें डीजे और म्यूजिक भी था. हालांकि, परिवार के कुछ सदस्य इससे खुश नहीं थे और न वो पार्टी में शामिल हुए.
पिता की आखिरी इच्छा को किया पूरा
उन्हें ऐसे समय जश्न मनाना सही नहीं लग रहा था. परिवार के लोग प्रियंका के इस फैसले से सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें जज कर रहे थे और कह रहे थे कि वो इतनी जल्दी नाच-गाना कर रही हैं, जबकि उनके पति का निधन हाल ही में हुआ था. लेकिन मधु चोपड़ा ने बताया कि प्रियंका ने ये सब अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए किया था. उन्होंने कहा, 'प्रियंका ने साफ कहा कि वो अपने पापा की इच्छा का सम्मान कर रही हैं और सबको यही करना चाहिए'.
पिता के बहुत करीब थी प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा अपने पिता के बेहद करीब थीं. उनकी याद में उन्होंने अपनी कलाई पर ‘डैडी लिटिल गर्ल’ का एक टैटू भी बनवा रखा है. अपने पिता की मौत के बाद वो कई बार इमोशनल हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी उन्हें याद करती रहती हैं. प्रियंका ने हमेशा कहा कि उनके जीवन के हर फैसले में उनके पिता की अहम भूमिका रही है. आज प्रियंका भले ही हॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुकी हैं, लेकिन उनका दिल आज भी परिवार से जुड़ा हुआ है. वो अक्सर अपनी मां के साथ समय बिताती नजर आती हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.