trendingNow12686730
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अमरूद बेचने वाली महिला से क्यों इंप्रेस हुईं प्रियंका चोपड़ा? तारीफ में शेयर किया वीडियो

Priyanka chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चौपड़ा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर एक किस्सा सुनाया. वीडियो में एक्ट्रेस कहती सुनाई आईं कि मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई.

Priyanka chopra
Priyanka chopra
Kajol Gupta |Updated: Mar 20, 2025, 09:02 AM IST
Share

Priyanka chopra: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के लिए बुधवार का दिन बहुत प्रेरणादायक रहा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उनकी मुलाकात सड़क पर अमरूद बेचने वाली एक महिला से हुई, जो ईमानदार थी और उसने चैरिटी लेने से इंकार कर दिया. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने घटना के बारे में जिक्र किया, जिसमें वह एक अमरूद बेचने वाली महिला या वर्किंग वूमन की ईमानदारी से प्रेरित एक किस्सा सुनाती नजर आईं. 

प्रियंका चौपड़ा ने सुनाया किस्सा 
क्लिप में प्रियंका प्रेरणादायक कहानी सुनाती हुई सुनाई दे रही हैं. अभिनेत्री वीडियो में कहती नजर आईं, मैं ऐसा अक्सर नहीं करती, लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई. मैं न्यूयॉर्क जाने के लिए मुंबई से विशाखापट्टनम एयरपोर्ट जा रही थी और मैंने इस महिला को अमरूद बेचते हुए देखा. उन्होंने आगे बताया कि मुझे अमरूद बहुत पसंद हैं, इसलिए मैंने उसे रोका और पूछा कि सारे अमरूद कितने के हैं और उसने कहा ‘150 रुपये’, तो मैंने उसे 200 रुपये दिए और वह मुझे छुट्टे पैसे देने की कोशिश कर रही थी, तो मैंने कहा आप प्लीज इसे रख लीजिए, मगर उसने ऐसा नहीं किया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

तस्वीरों के साथ लिखा कैप्शन 
प्रियंका ने आगे कहा कि वह अमरूद बेचती थी और उसके पास कैश नहीं था, तो उसे लेने के लिए वह थोड़ी देर के लिए कहीं चली गई और लाल बत्ती के हरे होने से पहले (ट्रैफिक खुलने से पहले) वह वापस आ गई और उसने मुझे दो और अमरूद दिए. वह फ्री में पैसे नहीं चाहती थी. वास्तव में मैं इससे बहुत प्रभावित हुई. उन्होंने सेट से कुछ झलकियां, एयरपोर्ट तक की अपनी ड्राइव और एक साइन बोर्ड की तस्वीर के साथ खरीदे गए अमरूदों की तस्वीरें भी शेयर की. तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि हाल ही में और साथ में एक दिल वाला इमोजी भी लगाया. 

प्रियंका चौपड़ा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका अपनी बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट, ‘एसएसएमबी29’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'आरआरआर' फेम एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘एसएसएमबी29’ की बात करें तो इस प्रोजेक्ट में महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में महेश बाबू की भूमिका भगवान हनुमान से प्रेरित बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्रोजेक्ट 900-1,000 करोड़ रुपये के बड़े बजट में दो भागों में बनकर तैयार होगी. (एजेंसी) 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}