trendingNow12669462
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'बदले की भावना..' जब 'राम लीला' में किया गया था प्रियंका को रिप्लेस, सालों बाद मां ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Priyanka Chopra: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा इन दिनों अपने इंटरव्यू को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने अपनी और प्रियंका की लाइफ से जुड़े कई राज खोले. हाल ही में उन्होंने 2013 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'राम-लीला' में प्रियंका को रिप्लेस करने पर भी बात की. 

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra
Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra
Vandana Saini|Updated: Mar 05, 2025, 07:36 AM IST
Share

Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra: हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्मों की सौगात देने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की 2013 में आई फिल्म 'राम-लीला' में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और खूब कमाई की थी. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का डांस नंबर भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रियंका को पहले इस फिल्म में लीड रोल के लिए चुना गया था. 

बाद में दीपिका ने उनकी जगह ले ली थी. प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने लेहरें रेट्रो से बातचीत में बताया कि प्रियंका ने खुद ये फैसला लिया और सिर्फ एक गाना को करने का फैसला लिया था. मधु चोपड़ा ने बताया, 'मुझे उस वक्त की ज्यादा बातें याद नहीं हैं. बस इतना पता है कि जब मैं क्लिनिक में थी, तब वो संजय लीला भंसाली के ऑफिस गई थीं. जब वापस आईं, तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ 'राम लीला' में गाना कर रही हूं. मैंने पूछा क्यों? तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है, ये बेहतर रहेगा’. 

'राम-लीला' में प्रियंका ने किया था डांस नंबर

मधु चोपड़ा ने कहा, 'शायद उन्होंने सोच-समझकर फैसला लिया था'. मधु के मुताबिक, प्रियंका और भंसाली के बीच अच्छे संबंध हैं. इसलिए उन्होंने इस फैसले को पॉजिटिव ही लिया. इसके बाद भंसाली ने प्रियंका को 'मैरी कॉम' में लीड रोल ऑफर किया. हालांकि, शुरुआत में उन्हें प्रियंका को कास्ट करने में थोड़ा संकोच था. लेकिन प्रियंका ने इस फिल्म के लिए पूरी मेहनत की और खुद असली मैरी कॉम के साथ समय बिताया ताकि किरदार को अच्छे से निभा सकें. 

2025 में करने वाले थे शादी, लेकिन हो गया ब्रेकअप? तमन्ना ने दिया था हिंट; विजय ने भी कही थी ये बात

प्रियंका की बाकी फिल्मों पर भी कही ये बात 

प्रियंका की मां ने ये भी कहा कि उनकी बेटी में बदले की भावना नहीं है. उन्होंने ये फिल्म इसलिए की क्योंकि भंसाली ने उनसे कहा और ये एक इंस्पिरेशनल कहानी थी. प्रियंका ने भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' में काशीबाई का किरदार भी निभाया था. मधु चोपड़ा के मुताबिक, 'काशीबाई का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था क्योंकि इसमें ज्यादातर क्लोज-अप शॉट्स थे और चेहरे के हाव-भाव ही सबसे जरूरी थे. भंसाली काफी परफेक्शनिस्ट हैं, इसलिए प्रियंका का पूरा फोकस अपने परफॉर्मेंस पर था. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट 

उन्होंने बताया, 'प्रियंका शूटिंग के दौरान किसी से ज्यादा बात भी नहीं करती थीं, यहां तक कि अपनी वैनिटी वैन में भी चुपचाप रहती थीं'. वहीं, अगर अब प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. इसमें वे कार्ल अर्बन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा, वो जॉन सीना और इद्रिस एल्बा के साथ 'हेड्स ऑफ स्टेट' नाम की एक्शन-कॉमेडी फिल्म में भी काम कर रही हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}