trendingNow12857132
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

22 साल किया बॉलीवुड में काम, फिर नहीं है कोई दोस्त? जब छलका प्रियंका चोपड़ा का दर्द, बोलीं- ‘रात में...’

Priyanka Chopra ने 22 साल पहले बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई हिट फिल्मों के साथ-साथ कई सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया. हालांकि, अपने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए ये बताया था कि... 

22 साल किया बॉलीवुड में काम, फिर नहीं है कोई दोस्त
22 साल किया बॉलीवुड में काम, फिर नहीं है कोई दोस्त
Vandana Saini|Updated: Jul 27, 2025, 02:17 PM IST
Share

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल स्टार और ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं, लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं था. साल 2005 में एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपनी जिंदगी के एक इमोशनल पहलू शेयर किया था. उस वक्त वो बोस्टन में थीं, जहां उनके पापा अशोक चोपड़ा का लीवर कैंसर का इलाज चल रहा था. इस बातचीत में उन्होंने बताया था कि शोहरत और चमक के पीछे अकेलापन भी होता है. 

उन्होंने कहा था, 'बॉलीवुड में लाखों जानने वाले हैं, लेकिन कोई ऐसा नहीं जिसे मैं रात में कॉल करके दिल की बात कह सकूं'. उस समय प्रियंका एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में नजर आई थीं. उन्होंने 'ब्लफ मास्टर' में अभिषेक बच्चन के साथ काम किया और शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के साथ कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में थे. लेकिन ग्लैमर और फिल्मी दुनिया की चकाचौंध भी उन्हें उनके डर से नहीं बचा पाई. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

बॉलीवुड में काम कर रही रहीं अकेली 

उन्होंने कहा था, 'इस इंडस्ट्री में जितनी ऊंचाई तक पहुंचते हैं, उतनी ही ज्यादा अकेलापन महसूस होता है'. ये उनके लिए एक मुश्किल दौर था. प्रियंका ने बताया कि वे सिर्फ 3 साल से फिल्म इंडस्ट्री में थीं, लेकिन उन्हें बहुत बड़ी फिल्में मिल रही थीं. उन्होंने कहा, 'मैं लगभग तीन साल से फिल्मों में हूं और मेरे साथ बहुत शानदार चीजें हो रही हैं'. लेकिन इसी बातचीत में उन्होंने अपनी सबसे बड़ी चिंता भी बताई अकेलापन. 

ये घटिया आदमी है... आदित्य पंचोली पर खूब भड़कीं सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड, बोलीं- ‘जिया को बेटे ने मारा...’

प्रियंका को इस बात का लगता था डर 

उन्होंने कहा था, 'मुझे डर लगता है कि कहीं मैं बिना किसी दोस्त के अकेली न मर जाऊं. मैं नहीं चाहती कि मेरे आसपास कोई न हो'. ये इमोशनंस उनके दिल की गहराई से निकली थीं. प्रियंका का दिल उस वक्त भी बोस्टन से जुड़ा हुआ था. उन्होंने वहां स्कूल की पढ़ाई की थी और वो शहर उनके लिए किसी घर जैसा था. जब उनके पापा बीमार थे, तो पूरा परिवार वहीं इकट्ठा हुआ. उन्होंने कहा, 'मैं हर साल यहां आती हूं और मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी यहीं रहते हैं'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

2018 में की थी शादी, आज जी रही हैप्पी लाइफ

बता दें, सालों बाद प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में निक जोनस से शादी की. ये शादी काफी ग्रैंड थी जो कई दिनों तक चली. फिर जनवरी 2022 में इस कपल ने सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. प्रियंका ने अपने जीवन में जो उतार-चढ़ाव देखे, वो उनके जज्बे और इंसानियत को दर्शाते हैं. आज वो चाहे जितनी भी ऊंचाई पर हों, उनके अतीत की ये भावनाएं उन्हें एक सच्चे और जमीन से जुड़े इंसान के तौर पर सामने लाती हैं.

Read More
{}{}