Priyanka Chopra Daughter Malti Photos: प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. हाल ही में वो एक बार फिर मालती के साथ स्पेशल टाइम एंजॉय करती दिखीं. फोटोज और वीडियोज में मां-बेटी की जोड़ी हाइक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान मालती का स्टाइल देख फैंस नन्ही परी के दीवाने हो गए हैं. आप भी देखें बेहद क्यूट फोटोज.
मालती मैरी ने पहली बार की हाईकिंग
कुछ देर पहले प्रियंका चोपड़ा ने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्रकृति का जादू. उसकी पहली हाईकिंग. उसने हर चीज को छुआ, तब तक कूदती रही जब तक कि उसके घुटनों तक कीचड़ नहीं आया. उसे पहली बार सब कुछ अनुभव करते हुए देखना... बस उसकी जादुई धूल है जिसे वह हर दिन मेरे जीवन में छिड़कती है."
मस्ती करती दिखीं मालती
पोस्ट में मौजूद फोटोज में मालती चलते हुए, कीचड़ में कूदते और प्रियंका के मस्ती करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में प्रियंका उनसे पूछती हैं, 'हम कहां जा रहे हैं?' और वो बहुत ही प्यारी आवाज में जवाब भी देती दिख रही हैं. हाईकिंग करते वक्त प्रियंका कूल लुक में तो मालती क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
वायरल हुई फोटोज
देखते ही देखते यह फोटोज इंटरनेट पर छाई गई है. फैंस को मालती मैरी का हाईकिंग का अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर मालती के साथ पोस्ट शेयर करती हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.