trendingNow12123101
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली बेटी मालती मैरी ने पहली बार की 'हाईकिंग', मिनटों में वायरल हुई क्यूट फोटोज

Priyanka Chopra Daughter Malti Photos: प्रियंका चोपड़ा की तरह उनकी बेटी मालती मैरी भी स्टार हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपनी डॉल की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फोटोज में मालती का स्टाइल देख आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. 

प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली बेटी मालती मैरी ने पहली बार की 'हाईकिंग', मिनटों में वायरल हुई क्यूट फोटोज
Geetu Katyal|Updated: Feb 22, 2024, 03:39 PM IST
Share

Priyanka Chopra Daughter Malti Photos: प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. हाल ही में वो एक बार फिर मालती के साथ स्पेशल टाइम एंजॉय करती दिखीं. फोटोज और वीडियोज में मां-बेटी की जोड़ी हाइक करती नजर आ रही हैं. इस दौरान मालती का स्टाइल देख फैंस नन्ही परी के दीवाने हो गए हैं. आप भी देखें बेहद क्यूट फोटोज. 

मालती मैरी ने पहली बार की हाईकिंग  

कुछ देर पहले प्रियंका चोपड़ा ने फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्रकृति का जादू. उसकी पहली हाईकिंग. उसने हर चीज को छुआ, तब तक कूदती रही जब तक कि उसके घुटनों तक कीचड़ नहीं आया. उसे पहली बार सब कुछ अनुभव करते हुए देखना... बस उसकी जादुई धूल है जिसे वह हर दिन मेरे जीवन में छिड़कती है." 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

मस्ती करती दिखीं मालती 

पोस्ट में मौजूद फोटोज में मालती चलते हुए, कीचड़ में कूदते और प्रियंका के मस्ती करती नजर आ रही हैं. एक वीडियो में प्रियंका उनसे पूछती हैं, 'हम कहां जा रहे हैं?' और वो बहुत ही प्यारी आवाज में जवाब भी देती दिख रही हैं. हाईकिंग करते वक्त प्रियंका कूल लुक में तो मालती क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही हैं. 

वायरल हुई फोटोज

देखते ही देखते यह फोटोज इंटरनेट पर छाई गई है. फैंस को मालती मैरी का हाईकिंग का अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. बता दें कि प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर मालती के साथ पोस्ट शेयर करती हैं. 

Read More
{}{}