Sonam Bajwa in Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस को सनी देओल की फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच फिल्म को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. ऐसे में खबर सामने आ रही है कि फिल्म बॉर्डर 2 के मेकर्स ने जेपी दत्ता, भूषण कुमार और निधि दत्ता से हाथ मिलाया है. बॉर्डर 2 की शूटिंग काफी जोरों-शोरों से चल रही है.
सोनम बाजवा की हुई एंट्री
वहीं फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि बॉर्डर 2 में मेकर्स ने पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा की एंट्री करा दी है. दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से हाथ मिला लिया है. एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि सोनम जून के आखिरी में शूटिंग शुरू करेंगी.
सोनम बाजवा और दिलजीत दोसांझ की दिखेंगी केमिस्ट्री!
जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा अहम रोल में नजर आएगी. बताया जा रहा है कि फिल्म मेकर्स ने सोनम बाजवा को पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ के अपोजिट कास्ट किया है. फिल्म में दर्शकों को दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. दोनों ही पंजाबी हैं तो दोनों की एक साथ केमिस्ट्री भी काफी जबरदस्त जमेगी. दर्शक भी दिलजीत और सोनम की केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
2-3 महीने में पूरी हो जाएगी फिल्म की शूटिंग
बता दें कि सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्म में सोनम बाजवा, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आएंगे. एक्टर सनी देओल ने भी हाल ही में फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर बड़ा अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म की शूटिंग आने वाले 2-3 महीनों में पूरी कर ली जाएगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.