trendingNow12827531
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, इलाज के दौरान हुई मौत

मोगा के धर्मकोट में पंजाबी अभिनेत्री तानिया के पिता डॉ. अनिलजीत कंबोज को दो युवकों ने गोली मार दी. यह घटना कोट ईसे खां में उनके नर्सिंग होम में हुई जहां बदमाश पेट दर्द का बहाना करके आए थे.

पंजाबी एक्ट्रेस के पिता पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, इलाज के दौरान हुई मौत
Swati Singh|Updated: Jul 05, 2025, 02:07 PM IST
Share

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ अनिल जीत सिंह कंबोज पर सरेआम गोली चलाई गई. इस घटना के बाद से उनके पिता स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. दरअसल, शुक्रवार दोपहर को दो अज्ञात लोगों ने पंजाब के मोगा के कोट इसे खां में उनके क्लिनिक, हरबंस नर्सिंग होम में एंट्री की और उन्हें गोली मार दी. उन्हें तुरंत मोगा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

रिपोर्ट्स कि मानें तो एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ अनिलजीत कंबोज को कुछ वक्त से धमकियां मिल रही थीं. लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. साथ ही क्लिनिक को सील किया गया है.

तानिया ने शेयर किया पोस्ट

घटना के बाद एक्ट्रेस तानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'तानिया और परिवार की ओर से, हम यह शेयर करना चाहते हैं कि यह उनके और उनके परिवार के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और भावनात्मक समय है. हम मीडिया से विनम्र अनुरोध करते हैं कि वे उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें थोड़ा संभलने का वक्त दें. हम सभी से संवेदनशील होने और स्थिति के बारे में अटकलें लगाने या कहानियां बनाने से बचने का आग्रह करते हैं. आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद.'

कौन हैं पंजाबी एक्ट्रेस तानिया?

तानिया को पंजाबी फिल्मों जैसे 'बाजरे दा सिट्टा', 'सूफना', 'रब्ब दा रेडियो 2', 'गुड्डियां पटोले' और 'ओए मखना' में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. उन्होंने फिल्म 'सुफना' से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की. जानकारी के लिए बता दें कि तानिया पंजाब की रहने वाली हैं, लेकिन उनका जन्म 6 मई 1993 को जमशेदपुर, झारखंड में हुआ था.

Read More
{}{}