trendingNow12794075
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

पंजाबी सिंगर गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ का निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Gurdas Maan Brother Passed Away: पंजाबी सिंगर गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन हो गया है. वह 68 साल के थे. बताया जा रहा है कि पिछले काफी वक्त से गुरपंथ बीमार चल रहे थे.

पंजाबी सिंगर गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ का निधन, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Bhawna Sahni|Updated: Jun 10, 2025, 07:30 AM IST
Share

Gurdas Maan Brother Passed Away: पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. दरअसल, मशहूर पंजाबी सिंगर गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले लगभग दो महीनों से गुरपंथ काफी बीमार चल रहे थे. सोमवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद लीं. वह अभी 68 साल के थे. कहा जा रहा है कि उन्हें किडनी से जुड़ी समस्या थी.

सेहत में होने लगा था सुधार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को दो महीनों से बीमार चल रहे गुरपंथ की हालत में पिछले दिनों काफी सुधार होता दिख रहा था. बताया जा रहा है कि सेहत में सुधार के बाद गुरदास माने के भाई को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई थी. लेकिन फिर सोमवार की शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया. डॉक्टर्स ने तुरंत गुरपंथ का इलाज भी शुरू कर दिया था, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. 

विदेश में है गुरपंथ के बच्चे
अब गुरपंथ के निधन के बाद परिवार में मातम का माहौल है. रिपोर्ट्स की मानें तो गुरदास मान के छोटे भाई पेशे से कमीशन एजेंट के तौर पर काम करते थे. वह मूल रूप से गिदड़बाहा मुक्तसार साहिब में रहते थे. गुरपंथ अपने पीछे परिवार में पत्नी और दो बच्चे- एक बेटी और बेटा छोड़ गए हैं. उनके दोनों बच्चे विदेश में रहते हैं.

बाबा सहगल ने सुनाई ‘रुकमणि रुकमणि’ की चौंकाने वाली कहानी, सालों बाद निकाली भड़ास

चंडीगढ़ में आज होगा अंतिम संस्कार
गुरपंथ मान का अंतिम संस्कार 10 जून, मंगलवार को चंडीगढ़ में किया जाएगा. अंतिम संस्कार में परिवार के सभी सदस्यों और करीबी दोस्त भी शामिल होंगे. बता दें कि गुरदास मान की एक छोटी बहन भी है.

Read More
{}{}