trendingNow12682662
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई की होली सेलिब्रेशन फोटोज ने जीता फैंस का दिल, देख यूजर्स बोले- लीजेंड इज बैक

सिद्दधू मूसेवाला के छोटे भाई  शुभदीप की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने फैंस को दीवाना बना दिया है. चेहरे पर गुलाल और वही मासूमियत लिए इस प्यारे से बच्चे की फोटोज देख लोगों ने कहा कि लीजेंड वापस आ गया है.  

शुभदीप और सिद्धू मूसेवाला
शुभदीप और सिद्धू मूसेवाला
Shipra Saxena|Updated: Mar 16, 2025, 04:02 PM IST
Share

Sidhu Moose Wala Baby Brother: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की गोली लगने से साल 2022 में मौत हो गई थी. अपने चहेते सिंगर की अचानक मौत की खबर ने फैंस के होश उड़ा दिए थे. जिसके कुछ वक्त सिद्दधू मूसेवाला की मां ने गुड न्यूज दी और मूसेवाला की मौत के बाद उनका छोटा भाई आया. जिसका नाम सिद्धू के परिवार वालों ने शुभदीप रखा. होली के मौके पर शुभदीप की कुछ फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में शुभदीप के चेहरे की मासूमियत और हाव भाव देखकर लोगों को मूसेवाला की याद आ गई. जिसके बाद फैंस के कमेंट्स का सैलाब आ गया.

मूसेवाला के अंकल ने शेयर की फोटोज 
शुभदीप की इन प्यारी सी तस्वीरों को मूसेवाला के अंकल साहिबप्रताप सिंह सिद्धू ने शेयर की. इन तस्वीरों में छोटा सा शुभदीप नीले रंग की पगड़ी में व्हाइट कलर का पजामा और कुर्ता पहने चारपाई पर बैठे हुआ है. चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है और कहीं देखते हुए नजर आ रहा है.

मासूमियत ने चुराया दिल
शुभदीप की ये प्यारी सी फोटोज जैसे ही इंटरनेट पर आईं तो लोगों को मिनटों में दीवाना बना गईं. इस प्यारे से चेहरे में इतनी मासूमियत है कि ये लोग इस फोटो पर भर-भरके प्यार उड़ेल रहे हैं.

लोगों का रिएक्शन
शुभदीप की इन तस्वीरों को देखकर मूसेवाला के फैंस खुद को रोक नहीं पाए और जमकर प्यार उड़ेला. एक यूजर ने लिखा- 'ये कितना क्यूट है.'' दूसरे ने लिखा- 'सिद्धू पाजी वापस आ गए.' तीसरे ने लिखा- 'लीजेंड कभी नहीं मरते.' चौथ ने लिखा- 'अरे बाप रे..ये कितना क्यूट है ना. लुक्स लाइक अ लीजेंड.'

550 करोड़ की मालकिन है तस्वीर में नजर आ रही ये मासूम बच्ची, 1 फिल्म के लेती 15 करोड़, खूबसूरत इतनी चांद भी पड़ जाए फीका, परिवार में भरे पड़े हैं सुपरस्टार्स

2024 को हुआ शुभदीप
मूसेवाला की मौत के दो साल बाद शुभदीप का जन्म मार्च , 2024 में हुआ. बेटे के जन्म के बाद मूसेवाला के पेरेंट्स बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'लोगों की दुआओं के बाद घर में शुभदीप आ गया है. फैमिली ठीक है और सभी लोगों का दिल से शुक्रिया.' आपको बता दें, सिद्दू मूसेवाला पंजाब के मनसा गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स की मानें तो 30 राउंड गोलियां चली थीं. इस मौत का कनेक्शन उस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से सामने आया था.

 

Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

 

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}