Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने कुछ दिन पहले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि वो सिंगल नहीं है. जिसके बाद से रश्मिका मंदाना और उनके अफेयर की खबरों को और जोर मिला था. वहीं अब ये दोनों सितारे एक साथ लंच डेट पर स्पॉट हुए. इन दोनों के इस लंट डेट की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
सेम ड्रेस में शेयर की फोटो
इन अफवाहों को हवा तब मिली जब उसी लोकेशन से उसी ड्रेस में रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की. स्टोरी सेक्शन में उन्होंने फोटो के साथ लिखा- 'गुड फूड.' रश्मिका मंदाना ने स्टोरी सेक्शन में ये तस्वीर शेयर की. इसमें सिर्फ वो दिख रही हैं टेबल की दूसरी तरफ कौन है ये नहीं नजर आ रहा है.
लंट डेट पर रश्मिका और विजय
वहीं, किसी ने एक धुंधली फोटो शेयर की जिसमें विजय देवरकोंडा और मंदाना आमने-सामने बैठकर खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. ड्रेस वही है जो मंदाना ने अपनी स्टोरी की पिक में पहनी है. यानि नीले रंग की क्रॉप टॉप और हाई-वेस्ट डेनिम जींस के साथ जैकेट और बकेट कैप.
'वीडी 12' की शूटिंग की फोटो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोटो श्रीलंका में विजय की 'वीडी 12' की शूटिंग के दौरान क्लिक की गई है. फिल्म का निर्देशन 'जर्सी' फेम गौतम तिन्ननुरी कर रहे हैं. वैसे इन दिनों रश्मिका मंदाना की सगाई का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें वह फिल्म मेकर रक्षित शेट्टी के साथ खड़ी हैं और दोनों सगाई की अंगूठी दिखाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लगभग आठ साल पुराना बताया जा रहा है.
5 दिसंबर को रिलीज होगी 'पुष्पा 2'
दोनों ने 2016 में आई फिल्म 'किरिक पार्टी' में एक साथ काम करने के करीब आए थे. यह एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म थी. इस बीच रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी 'पुष्पा: द रूल' का शानदार ट्रेलर 17 नवंबर को पटना में आउट हो चुका है. फिल्म में रश्मिका के साथ लीड रोल में अल्लू अर्जुन हैं. सुकुमार के निर्देशन में तैयार 'पुष्पा 2: द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज होगी.
इनपुट- एजेंसी
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.