trendingNow12386865
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

मां बनने वाली हैं 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल, शादी के 1 साल बाद सुनाई खुशखबरी

Sonnalli Seygall Pregnant : 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने गुडन्यूज सुनाई है. वह मां बनने वाली हैं. सोशल मीडिया पर गुडन्यूज सुनाते हुए एक्ट्रेस ने बेबी बंप वाली फोटो भी शेयर की है. हसबैंड के साथ वह पोज देती दिख रही हैं. मालूम हो, जून में ही दोनों ने शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. 

मां बनने वाली हैं 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस
मां बनने वाली हैं 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस
Varsha|Updated: Aug 16, 2024, 02:10 PM IST
Share

'प्यार का पंचनामा' से मशहूर होने वाली सोनाली सहगल की शादी को एक साल हुआ है. अब उन्होंने एक और गुडन्यूज सुना दी है. जी हां, वह मां बनने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर क्यूट से पोस्ट के साथ सोनाली सहगल ने खुशखबरी दी. इस फोटो में वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं तो साथ ही पति भी नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इसी साल जून में शादी की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. अब उनके घर नन्हा मेहमान आने वाला है.

सोनाली सहगल ने 16 अगस्त 2024 को प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. फोटो में वह बैड पर पति के साथ चिप्स खाती तो हसबैंड के हाथ में बेबी के दूध की बोतल नजर आ रही है. इस क्यूट तरीके से दोनों ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. साथ ही डिलीवरी डेट के बारे में भी बताया.

सोनाली सहगल बनने वाली हैं मां
शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर सोनाली सहगल ने पोस्ट किया. वह लिखती हैं, 'बीयर की बोतल से दूध की बोतक तक. आशीष की लाइफ चेंज होने वाली हैं. मेरे लिए कुछ चीजें बिल्कुल वैसा ही होने वाला है. पहले में एक के लिए खाती थी और अब मुझे दो लोगों के लिए खाना है. शमशेर (डॉग) भी सोच रहा है कि मैं कैसे अच्छा भाई बनूंगा. इस यू ही दुआएं बनाए रखे. इसी साल दिसंबर में बेबी आने वाला है.'

सेलेब्स ने दी सोनाली सहगल को बधाई
सोनाली सहगल के पोस्ट को देख फैंस के साथ साथ उनके सेलेब्स दोस्त भी बधाई देने लगे. सुमोना चक्रवर्ती ने लिखा, 'OMG ये तो ब्रिलियंट न्यूज है.' वहीं चाहत खन्ना, अहाना कुमरा, शमा सिकंदर से लेकर डब्बू रतनानी ने बधाई दी.

उसकी कहानी: 'मैं मां नहीं बनना चाहती, लेकिन पति को कैसे समझाऊं? डरती हूं कि शादी ही न टूट जाए'

 

क्या करते हैं सोनाली सहगल के पति
सोनाली सहगल ने बिजनेसमैन आशीष के साथ जून 2023 मे शादी की. दोनों की शादी को एक साल पूरा हो चुका है. आशीष का रेस्टोरेंट और होटल का बिजनेस हैं.

Read More
{}{}