trendingNow12555247
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

अकेले हनीमून पर जाने वाली लौट रही 'रानी', डायरेक्टर ने लगाई 'क्वीन 2' पर मुहर, क्या कंगना रनौत होंगी हीरोइन?

Vikas Bahl ने 'क्वीन 2' को लेकर बड़ा ऐलान किया है. डायरेक्टर ने कंफर्म किया कि फिल्म का सीक्वेल आएगा और कंगना इसमें हो सकती हैं. इसके साथ ही बताया कि फिल्म की कहानी पूरी हो गई है.

कंगना रनौत
कंगना रनौत
Shipra Saxena|Updated: Dec 12, 2024, 04:06 PM IST
Share

Queen 2: हनीमून पर अकेले जाने वाली फिल्म तो याद है...जी, हां वही फिल्म जिसमें विजय रानी को शादी के लिए उसी दिन इनकार करता है जिस दिन वो दुल्हनिया बनाने वाली हैं. ये फिल्म साल 2014 में आई थी जिसने उस साल रिलीज बाकी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में कुचल दिया था. ठीक समझे... ये फिल्म 'क्वीन' (Queen) है. इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी कि 'क्वीन 2' आने वाला है. इसका खुलासा फिल्म डायरेक्टर विकास बहल ने किया.

आएगी 'क्वीन 2'
पिंकविला मास्टरक्लास में फिल्म डायरेक्टर विकास बहल ने 'क्वीन' फिल्म के दूसरे पार्ट पर मुहर लगाई. इसके साथ ही ये भी हिंट दिया कि फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आ सकती हैं. अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए विकास बहल ने कहा- 'हम लोगों 'क्वीन 2' पर लंबे वक्त से काम कर रहे हैं. फाइनली हम लोगों के पास कुछ अच्छा है.' हालांकि विकास ने फिल्म के बारे में कुछ और तो रिवील नहीं किया लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म के सीक्वेल पर मुहर लगाते ही फैंस का एक्साइमेंट हाई है.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas Bahl (@vikas_bahl_)

17 किस देने वाले एक्टर का हाल  बेहाल, 28 साल में दी सिर्फ 1 हिट, बदल गया इतना...शर्त लगा लो नहीं पहचान पाओगे अब

 

कंगना ने भी दिया था हिंट
बीते साल सीक्वेल के बारे में बात करते हुए विकास बहल ने कहा था कि 'फिल्म में रानी के सफर को आगे दिखाया जाएगा. इसी पर रिएक्ट करते हुए उस वक्त कंगना ने इंस्टाग्राम पर यस लिखकर कहीं ना कहीं फिल्म में होना कंफर्म कर दिया था.' 

 

सेट पर स्टंट करते हुए अक्षय कुमार की आंख में लगी चोट, रोकनी पड़ी 'हाउसफुल 5' की शूटिंग

बार-बार लोग पूछते हैं
न्यूज 18 शोशा को दिए एक इंटरव्यू में विकास बहल ने कहा था 'इसे 2024 में रिलीज हुए 10 साल हो जाएंगे. लेकिन बार-बार लोग इस फिल्म के बारे में पूछते हैं तो ऐसा लगता है कि मानों ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है.मैं आप सबको ये बताते हुए खुश हूं कि हमने फिल्म की कहानी पूरी कर ली है. तो सीक्वेल आने वाला है.'

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

Read More
{}{}