Radhika Apte On Postpartum Depression: राधिका आप्टे और उनके पति बेनेडिक्ट टेलर ने दिसंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. तब से राधिका मां बनने की जिम्मेदारियों और अपने प्रोफेशनल काम के बीच बैलेंस बनाकर चल रही हैं. वो पहले भी कई बार प्रेग्नेंसी के दौरान शरीर में आए बदलावों और मुश्किलों के बारे में बात कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका ने बेटी के जन्म के बाद के इमोशनल उतार-चढ़ाव को लेकर बात की.
उन्होंने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए. ANI से बातचीत में राधिका ने बताया कि उन्होंने मां बनने के बाद की जिंदगी के लिए खुद को मेंटली कर लिया था. राधिका ने बताया कि उन्होंने पहले से अपने करीबी दोस्तों और परिवार से बात कर ली थी तारि अगर उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन हो तो मदद मिल सके. राधिका ने बताया, 'मेरी खुद की उम्मीदों के उलट, जब मेरा बच्चा हुआ तो मैं बहुत खुश थी. लक्कीली मुझे कभी कोई सीरियस डिप्रेशन नहीं हुआ'.
इस जर्नी को बताया इमोशनल
राधिका ने बताया कि मां बनना एक इमोशनल जर्नी है, जिसमें बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं. उन्होंने बताया, '24 घंटे बच्चे की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है. ये जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लाता है. कई बार आप बहुत थका हुआ और खोया हुआ महसूस करते हैं, तो कभी बच्चे के साथ प्यार और खुशी से भर जाते हैं'. उन्होंने कहा कि इस दौरान नींद की कमी भी बड़ी चुनौती बन जाती है. राधिका ने ये भी बताया कि कई बार ऐसा लगता है कि आप समझ नहीं पा रहे कि आप क्या सोच रहे हैं.
राधिका ने शेयर किया मां बनने का एक्सपीरियंस
उन्होंने बताया, 'कभी-कभी इमोशन्स इतने उलझ जाते हैं कि खुद को समझना मुश्किल हो जाता है. लेकिन जब आप अपने बच्चे को देखते हैं तो वही सबसे बड़ी ताकत बनता है'. राधिका ने इस पूरे एक्सपीरियंस को एक रोलरकोस्टर राइड बताया, जिसमें प्यार, थकान और नई जिंदगी की शुरुआत सब शामिल है. राधिका ने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिशियन और वायलिन वादक बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी. दोनों ने गुपचुप और इंटीमेट शादी की थी. दोनों की मुलाकात 2011 में लंदन में हुई थी.
राधिका आप्टे का वर्कफ्रंट
हालांकि, दोनों ने अपनी शादी का खुलासा 2013 में किया था. राधिका और बेनेडिक्ट की जोड़ी हमेशा से ही प्राइवेट रही है. वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो राधिका आप्टे की अगली फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' है, जो 30 मई को भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. ये फिल्म 2023 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी. इसमें राधिका 'उमा' का किरदार निभा रही हैं, जो एक बोल्ड और बगावती महिला है और समाज के बनाए नियमों, खासकर अरेंज मैरिज को चुनौती देती है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.