Radhika Madan On Surgery Rumours: 7 साल पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली 29 साल की राधिका मदान अब फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी खासी पहचान और फैन फॉलोइंग बना चुकी हैं. अब फैंस दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह ही राधिका मदान की छोटी-छोटी बातों पर अपनी नजर बनाए रखते हैं. वो क्या कर रही हैं. कहां जा रही है या अब वो किस फिल्म में नजर आने वाली हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर राधिका मदान की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस का लुक काफी बदला हुआ नजर आ रहा है, जिसने देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं और दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस ने भी खूबसूरत दिखने के लिए दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है. इन्हीं अफवाहों और दावों पर चुप्पी तोड़ते हुए राधिका ने खुद उस वीडियो पर कमेंट कर सच्चाई से पर्दा उठाया और वीडियो का सच बताया.
क्या राधिका ने करवाई सर्जरी?
दरअसल, राधिका मदान ने दावा किया कि ये वीडियो एडिटेड है, जिसको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से बनाया गया है. वीडियो में राधिका के चेहरे पर जो बदलाव नजर आ रहे हैं वो खास तौर से आइब्रो में नजर आ रहे हैं. ये वीडियो जिस इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है उनके कैप्शन में लिखा, 'कलर्स के फेमस शो की इशानी याद है? अब सर्जरी के बाद पहचानना मुश्किल हो गया है'. इसके बाद कई लोगों ने उनकी तुलना मौनी रॉय से करनी शुरू कर दी.
राधिका ने ट्रोल्स को दिया जवाब
कुछ का कहना है कि राधिका ने शायद मौनी से इंस्पिरेशन ली है, 'नया चेहरा, नई वाइब'. सोशल मीडिया पर बढ़ती बातों के बीच राधिका ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक मजेदार कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'बस इतनी ही आइब्रो ऊपर की है AI से? और कर लो यार… ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है'. इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी कहा कि जो लोग कॉस्मेटिक सर्जरी कराते हैं, वो उनका सम्मान करती हैं. राधिका का मानना है कि ये हर इंसान की पर्सनल चॉइस है.
भविष्य में करवा सकती हैं सर्जरी
उन्होंने कहा कि वो किसी को इसके लिए जज नहीं करतीं. राधिका ने ये भी बताया कि उन्होंने अभी तक किसी भी तरह की सर्जरी नहीं कराई है, क्योंकि उन्हें इसकी जरूरत महसूस नहीं हुई. हालांकि, कई बार लोगों ने कहा कि उनकी जॉलाइन थोड़ी टेढ़ी लगती है. इसके जवाब में राधिका का कहना है कि भविष्य में अगर जरूरत पड़ी, तो वो कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट ले सकती हैं. लेकिन ये फैसला वो अपने मन और हालात के हिसाब से लेंगी, किसी के कहने या दबाव में नहीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.