Radhika Madan: अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान आज अलग पहचान बना चुकी हैं. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक छाप छोड़ी है. हाल ही में फराह खान के अपने व्लॉग में राधिका मदान बात की. इस दौरान उन्होने बताया कि वह 56 घंटे तक लगातार काम कर चुकी हैं.
अपने साथ हॉकी स्टिक्स ले गई थीं राधिका मदान?
राधिका मदान ने खुलासा किया कि वह प्रोफेशनल डांसर बनना चाहती थीं और भारत में टैप डांसिंग को इंट्रोड्यूस करना चाहती थीं. हालांकि, उनके साथ एक फिल्मी वाकया हुआ, जब उन्होंने ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ के लिए अपना पहला ऑडिशन दिया. इस दौरान फराह खान ने जब एक्ट्रेस से पूछा की कैसे वो टीवी से फिल्मों की तरफ गई. इसपर एक्ट्रेस ने अपने फर्स्ट ऑडिशन की कहानी सुनाई है. राधिका ने बताया कि उन्हें फेसबुक से स्पॉट किया गया था. एक कास्टिंग से जुड़ा शख्स था और उसने एक्ट्रेस को फेसबुक पर डायरेक्ट मैसेज किया था. उसने बताया था कि दिल्ली में ऑडिशन है और बड़ी अजीब सी जगह पर वो ऑडिशन हो रहा था. उस समय एक्ट्रेस ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘गुमराह’ जैसे शोज ज्यादा देखती थीं.
हॉकी स्टिक्स लेकर ऑडिशन पहुंचने की क्या थी वजह?
ऐसे में अपने साथ अपनी दो दोस्तों को और साथ में हॉकी स्टिक्स लेकर ऑडिशन के लिए पहुंच गई थीं. दरअसल, दिल्ली में पिटाई वगैरह ज्यादा होती है, तो एक्ट्रेस ने अपनी दोस्तों को कह दिया था कि वो अंदर जाएंगी, और वो पीछे से हॉकी स्टिक्स के साथ आ जाएं. इसके बाद अगले दिन फ्रंट पेज पर वही दिखाई देंगे. हालांकि, जब वो अंदर गईं, तो सच में ऑडिशन ही चल रहे थे. आपको बता दें, जिस ऑडिशन की राधिका बात कर रही हैं, वो उनके पहले टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुझसे ही’ का ऑडिशन था.
वहीं, एक्टिंग की बात करते हुए राधिका ने बताया कि उन्होंने अपने सेट पर ही एक्टिंग सीखी. फराह खान ने माना कि ये वाकई में एक फिल्मी कहानी जैसी है और फिर राधिका से पूछा, ‘तुम्हारी 8 घंटे की शिफ्ट तो नहीं रही होगी, है ना?’ इस पर राधिका ने जवाब दिया- 56 घंटे नॉन-स्टॉप या 48 घंटे नॉन-स्टॉप. फिर फराह ने कहा कि ऐसे तप के ही तो सोना बनता है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.