trendingNow12532048
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘हमारे जैसे 100 खा जाए…’ रफ्तार ने अरिजीत सिंह को लेकर कही ये बात; बोले- 'शादी में गाया तो मिला महंगा घर..'

Raftar: हाल ही में पंजाबी सिंगर और रैपर रफ्तार का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. रफ्तार ने उनसे जुड़े कई किस्से बताए और उनकी सागदी की खूब तारीफ भी की. 

Raftar On Arijit Singh
Raftar On Arijit Singh
Vandana Saini|Updated: Nov 26, 2024, 02:51 PM IST
Share

Raftar On Arijit Singh: बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी संख्या में है, जो उनको और उनके गानों को बेहद प्यार करते हैं और उनके गानों को सुनना भी पसंद करते हैं. ऐसे कोई मौका, शादी या इवेंट नहीं होगा जो बिना उनके गानों के पूरा हो सके. 'तुम ही हो', 'चन्ना मेरेया', 'सुनो ना संगमरमर', 'हमारी अधूरी कहानी' जैसे शानदार गानों को अपनी मधुर आवाज से सजाने वाले अरिजीत सिंह हमेशा से अपनी शानदार गायकी और सादगी के लिए हर किसी के दिल में खास जगह रखते हैं.

उनकी आवाज का जादू ऐसा है कि मुश्किल से मुश्किल गाना भी वे बड़ी आसानी और मुस्कुराहट के साथ गा लेते हैं, जो देखते ही देखते हिट हो जाता है. अरिजीत के टैलेंट की पूरी इंडस्ट्री तारीफ करती है. हाल ही में, रैपर रफ्तार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अरिजीत की सिंगिंग और उनकी शख्सियत की खूब तारीफ की. शान पराशर के पॉडकास्ट में रफ्तार ने अरिजीत के साथ जुड़े कुछ किस्से शेयर किए. रफ्तार ने बताया, 'अरिजीत जैसा टैलेंटेड इंसान हमारी इंडस्ट्री में शायद ही कोई हो'. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rapgame (@rapgame_dhh)

हम जैसे 100 को खा जाते हैं - रफ्तार

उन्होंने कहा, 'वे एक दिन में हम जैसे 100 को खा जाते हैं. जितना पैसा वो कमाते हैं और फिर भी कितने डाउन-टू-अर्थ रहते हैं, ये इंस्पिरेशनल है'. इस बातचीत में रैपर इक्का भी मौजूद थे. उन्होंने एक किस्सा छेड़ा, जिसमें रफ्तार ने बताया, 'एक शो के बाद, अरिजीत अपनी गाड़ी का इंतजार किए बिना सीधे ऑटो में बैठ गए और घर चले गए. ये उनकी सादगी को दिखाता है'. रफ्तार ने बताया कि उन्हें शादी में परफॉर्म करना बिल्कुल पसंद नहीं है, लेकिन शोज करना अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि कभी-कभी लोग ऐसा ऑफर देते हैं कि एक परफॉर्मेंस के बदले में बड़ी चीज मिल सकती है. 

रात 3 बजे एक्स को किया था मैसेज.. ब्रेकअप के बाद अर्जुन ने खोले अपनी डेटिंग के राज; क्या मलाइका की कर रहे बात?

अरिजीत सिंह की जमकर की तारीफ

जैसे, मुंबई में एक ड्यूप्लेक्स घर, जो काफी महंगा होता है, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने सिद्धांतों को प्रायोरिटी दी. उन्हें स्टेज शोज पसंद हैं और वे उसे ही करते हैं'. बता दें, अरिजीत सिंह ने 2009 में फिल्म 'मर्डर 2' के गाने 'फिर मोहब्बत' से अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उनके रोमांटिक गानों ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. अरिजीत के फैंस उनके लाइव परफॉर्मेंस को लेकर हमेशा उत्साहित रहते हैं. उनके लिए मंच एक मंदिर की तरह है, जहां वे अपनी गायकी से लोगों का दिल जीतते हैं. वे अपने टैलेंट, सादगी और इंसानियत से लाखों दिलों पर राज करते हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}