trendingNow12744343
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Raid 2 Box Office Day 5: 100 करोड़ी होने से 21 कदम दूर है 'रेड 2', अजय देवगन की फिल्म तोड़ेगी रिकॉर्ड?

Raid 2 Box Office: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' की कमाई में पांचवे दिन गिरावट देखी गई है. हालांकि ये फिल्म अब 100 करोड़ी होने से चंद कदम ही दूर है. 

'रेड 2' ने शुरू की 100 करोड़ी होने की तैयारी
'रेड 2' ने शुरू की 100 करोड़ी होने की तैयारी
Garima Singh|Updated: May 06, 2025, 05:47 AM IST
Share

Raid 2 Box Office Day 4: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' इसी महीने रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिसेंट कमाई कर रही हैं. बीते 4 दिन में राज कुमार गुप्ता की इस फिल्म ने 71 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. वहीं इसके पांचवे दिन की कमाई भी सामने आ चुकी है. बता दें कि पांचवे दिन अजय देवगन की इस फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. वहीं माना जा रह है कि अपने दूसरे वीकेंड तक तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ा का आंकड़ा आसानी से पा कर ले जाएगी. 

दूसरे दिन इतनी हुई 'रेड 2' की कमाई 
सैकनिक की लेटेस्ट रिपोर्ट पर गौर करें अजय देवगन की फिल्म ने पांचवे दिन 7.75 के आसपास कमाई की है. वहीं पहले दिन इस फिल्म ने 19.25 करोड़ कमाए थे. दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी. दूसरे दिन इसने सिर्फ 12 करोड़ ही कमाए. वहीं तीसरे दिन इसकी कमाई 18 करोड़ तक आ पहुंची थी. चौथे दिन फिर से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छलांग मारी थी. चौथे दिन इस फिल्म ने 20 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. बता दें कि अब तक इस फिल्म ने कुल 79 करोड़ कमा लिए हैं.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

32 साल पहले इस धांसू फिल्म को Ajay Devgn ने कहा 'ना', चमकी शाहरुख खान की किस्मत, बनाने में लगे सिर्फ 3.25 करोड़

2025 की बड़ी फिल्मों में शामिल हुई 'रेड 2'
बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में ही रिलीज हुई फिल्म 'छावा' ने अच्छी खासी कमाई. बॉक्स ऑफिस पर धांसू प्रदर्शन के साथ ये इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. इस लिस्ट में 'सिकंदर', 'जाट' और 'केसरी 2' भी शामिल हो चुके हैं. अब इस लिस्ट में 'रेड 2' भी शामिल हो चुकी है. बता दें कि 'रेड 2' में फिल्म 'रेड' के आगे की ही कहानी दिखाई गई है. वहीं इस फिल्म में रितेश देशमुख ने विलेन का रोल अदा किया है. फिल्म में वाणी कपूर ने अजय देवगन की पत्नी का रोल निभाया है. पहले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी सौरभ शुक्ला नजर आए हैं. 

Read More
{}{}