trendingNow12820293
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

राजेंद्र कुमार और राज कपूर के बीच क्यों आई दरार, एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं चाहते थे जिगर दोस्त!

राज कपूर की इंडस्ट्री में फिल्में ही नहीं, बल्कि उनकी दोस्ती भी बहुत मशहूर होती थी. खास तौर पर राजेंद्र कुमार के साथ उनकी दोस्ती बहुत मशहूर रही.

राजेंद्र कुमार और राज कपूर के बीच क्यों आई दरार, एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं चाहते थे जिगर दोस्त!
Bhawna Sahni|Updated: Jun 29, 2025, 02:38 PM IST
Share

फिल्मी दुनिया में हर चेहरा मुस्कुराता और खूबसूरत ही नजर आता है. ऐसे में यहां यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कौन आपका अपना है और कौन पराया. इस ग्लैमर वर्ल्ड में जहां एक ओर आपको सितारों की पक्की दोस्ती देखने को मिलेगी, वहीं दुश्मनों की भी कमी नहीं हैं. इतना ही नहीं यहां कब लोग दोस्त से दुश्मन बन जाते हैं पता ही नहीं चलता. ऐसी ही एक दोस्ती बरसों पहले इस इंडस्ट्री में देखने को मिली थी, ये दोस्ती थी राज कपूर और राजेंद्र कुमार की.

राज कपूर और राजेंद्र कुमार की दोस्ती के थे किस्से
60 का दशक रहा होगा. राज कपूर और राजेंद्र कुमार की दोस्ती के किस्से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर थे. दोनों को अक्सर दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते हुए देखा जाता है. हालांकि, किसे पता था कि जल्द ही इस रिश्ते में दरार आने वाली है. दोनों ने साथ में 1964 में फिल्म 'संगम' में साथ काम किया, जो सुपरहिट साबित हुई. ऐसे में यह बात हर किसी के लिए हैरान करने वाली थी कि एक दूसरे पर जान वारने वाले दो जिगरी दोस्त अचानक आखिर दुश्मन क्यों बन गए.

इस वजह से आई थी दोस्ती में दरार
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि राजेंद्र कुमार ने राज कपूर के सामने इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने अपने बेटे कुमार गौरव के लिए राज कपूर की बेटी रीमा कपूर का हाथ मांगा, वह भी इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए. रीमा और कुमार गौरव की शादी की बात पक्की हो गई. हालांकि, कहा जाता है कि इस दौरान कुमार गौरव को संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त पसंद आ गईं और उन्होंने 1984 में उनसे शादी रचा ली.

राजेंद्र कुमार ने दूर किए थे गिले-शिकवे
कहते हैं कि कुमार गौरव की वजह से राज कपूर अपने दोस्त राजेंद्र कुमार से बेहद खफा हो गए. यहां तक कि अब दोनों हस्तियां एक दूसरे से कहीं भी मिलना तक पसंद नहीं करती थीं. हालांकि, बताया जाता है कि राज कपूर के निधन से कुछ वक्त पहले राजेंद्र कुमार उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में उन्होंने राज कपूर संग सारे गिले-शिकवे दूर किए और दोनों फिर से दोस्त बन गए.

कई फिल्मों में साथ दिखे राजेंद्र कुमार-राज कपूर
राजेंद्र कुमार और राज कपूर की दोस्ती असल जिंदगी में ही नहीं, पर्दे पर भी हिट थी. दोनों ने 'संगम', 'दो जासूस' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. इनमें से 'संगम' इतनी जबरदस्त हिट रही कि इसके चर्चे तो लंबे वक्त होते रहे. फिल्मी गलियारों से लेकर आम लोग भी इस पर बात करते थे.

Read More
{}{}