Raj Kundra On Social Media Trolling: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक लंबे समय तक एडल्ट फिल्म केस को लेकर कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं. इस मामले को लेकर राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार को खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. इसी ट्रोलिंग को लेकर राज कुंद्रा ने हालिया इंटरव्यू में बात की है. राज कुंद्रा का कहना है कि जमानत मिलने के बाद उन्हें आज भी ट्रोल किया जाता है. राज कुंद्रा ने साथ ही अपने इंटरव्यू में कहा कि उनके केस को इतना अटेंशन इसलिए मिला क्योंकि वह एक सेलिब्रिटी के पति हैं.
शिल्पा शेट्टी ने झेला खामियाजा!
राज कुंद्रा (Shilpa Shetty Husband) ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत की है. जहां राज कुंद्रा ने कहा- 'मेरी शादी एक सेलिब्रिटी से हुई है. और अगर ऐशा नहीं होता तो मुझे लगता है कि इसका आधा भी नुकसान होता. मुझे नहीं लगता वो मुझे निशाना बना रहे थे, बल्कि वह मेरी पत्नी और मेरे बच्चों के पीछे थे. यह गलत है कि शिल्पा ने यह सब झेला, आपने मुझे अटैक किया ठीक है, लेकिन वह इसमें बेकार में फंसी.'
आज भी शिल्पा होती हैं ट्रोल!
राज कुंद्रा (Raj Kundra Interview) ने इंटरव्यू में बताया- 'वह ट्रोल्स के कमेंट डिलीट कर देते हैं, ब्लॉक कर देते हैं. उन्हें इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं नहीं चाहता मेरी पत्नी और बच्चे ऐसी चीजें पढ़ें.' राज ने बताया- 'शिल्पा ने वैलेंटाइन्स पर पोस्ट किया था, तो उसपर लोगों ने भद्दे कमेंट किए. वह लोग सच नहीं जानते हैं. वह तो कोर्ट को भी फैसला देने का इंतजार नहीं कर रहे और अपना फैसला सुना देते हैं.'
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.