Rajinikanth Travels Economy: सुपरस्टार रजनीकांत किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपने अंदाज से करोड़ों के दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार ने सिर्फ नाम ही नहीं खूब शोहरत भी कमाई है. लेकिन रजनीकांत (Rajinikanth) कभी भी अपनी सादगी को नहीं भूले. जी हां...दुनियाभर की शोहरत होने के बावजूद रजनीकांत सादा जीवन जीना पसंद करते हैं. उनकी सादगी एक बार फिर से फैंस को देखने को मिली है. हाल ही में रजनीकांत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख सुपरस्टार के फैंस अपने को तारीफें करने से रोक नहीं पा रहे हैं.
रजनीकांत ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रैवल
रजनीकांत (Rajinikanth Video) बैक-टू-बैक कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इन्हीं के बीच सुपरस्टार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक फ्लाइट के इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करते दिख रहे हैं. सिर्फ ट्रैवल ही नहीं रजनीकांत का लुक भी बेहद सिंपल है. सुपरस्टार नीले रंग की शर्ट, ब्लैक कलर की पैंट और चप्पल पहने दिखाई दे रहे हैं. प्राइवेट जेट में सफर कर सकने वाले सुपरस्टार को इकोनॉमी में ट्रेवल करता देख फैंस खूब इंप्रेस हैं और रजनीकांत की तारीफों में पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.
#Thalaivar at flight #Rajinikanth | #Rajinikanth | #SuperstarRajinikanth | #SuperStarRajinikanth | #Jailer | #Thalaivar171 | #Jailer2 | #Vettaiyan | #superstar @rajinikanth pic.twitter.com/b443yrgcU0
— Suresh balaji (@surbalutwt) February 29, 2024
रजनीकांत का वर्कफ्रंट
रजनीकांत (Rajinikanth Movies) फिलहाल अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'वेट्टैयान' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. हाल ही में सुपरस्टार की 'वेट्टैयान' के सेट से एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वह पुलिस यूनिफॉर्म में नजर आ रहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत की 'वेट्टैयान' में अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, मंजू वारियर, राणा दग्गुबाती, रितीका सिंह समेत कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म है. वहीं 'वेट्टैयान' के बाद रजनीकांत 'थलाइवर 171' में नजर आएंगे, जिसका डायरेक्शन लोकेश कनागराज करेंगे.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.