trendingNow12835088
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Maalik Movie Review: 2 घंटे 29 मिनट की फंटेस्टिक फिल्म, एक्शन-रोमांस का जबरदस्त तड़का है राजकुमार राव की ‘मालिक’

Maalik Review: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के रिव्यू भी आने शुरू हो चुके हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले रिव्यू पढ़ लीजिए, फिल्म में क्या खास है

एक्शन-रोमांस का जबरदस्त तड़का है राजकुमार राव की ‘मालिक’
एक्शन-रोमांस का जबरदस्त तड़का है राजकुमार राव की ‘मालिक’
Vandana Saini|Updated: Jul 11, 2025, 12:48 PM IST
Share

फिल्म: मालिक
स्टार कास्ट: राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर, हुमा कुरेशी, अंशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला
डायरेक्टर: पुलकित
स्टार: 3.5

Maalik Movie Review LIVE Update: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की नई मोस्ट अवेटेड एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर आने के बाद से ही फैंस इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है. फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है. खास बात ये है फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर पहली बार साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के रिव्यू भी आने लगे हैं.

फिलहाल फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन, शानदार इमोशन, दमदार रोमांस और थ्रिल का तड़का देखने को मिलता है. फिल्म मालिक को कुमार तौरानी और जय शेवकरमानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म टिप्स इंडस्ट्रीज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनी है. फिल्म की स्टार कास्ट और दमदार ट्रेलर ने पहले ही माहौल बना चुका है. फिल्म कमी फिल्म ने रिलीज के बाद पूरी कर दी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TIPS (@tips)

फिल्म की कहानी

अगर कहानी की बात करें तो वो भी काफी दमदार है. फिल्म में 80 के दशक के प्रयागराज (इलाहाबाद) के रहने वाले एक आम आदमी के अपराध की दुनिया में धीरे-धीरे बढ़ने की कहानी दिखाई गई है. ये इंसान शुरुआत में सिर्फ ताकत हासिल करना चाहता है, लेकिन जल्द ही उसकी जिंदगी में खून, धोखा और सत्ता की भूख घर कर जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक आम आदमी देख ही देखते गैंगस्टर बनकर अपराध की दुनिया का 'मालिक' बना जाता है.

वायरल हुई एक्ट्रेस की व्हाट्सएप चैट, शेफाली जरीवाला की मौत पर कंसा तंज? यूजर्स ने लगाई तगड़ी क्लास

कहानी में आते हैं कई टर्न-ट्विस्ट

जैसे-जैसे फिल्म का हीरो (राजकुमार राव) ताकत की सीढ़ियां चढ़ता है, वैसे-वैसे उसके रास्ते और भी खतरनाक होते जाते हैं. राजनीति, भ्रष्टाचार और सत्ता के खेल में उसकी दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे इंसान की इच्छाएं उसे धीरे-धीरे अंधे रास्ते पर ले जाती हैं, जहां हर कदम पर बलिदान देना पड़ता है. ये फिल्म सिर्फ क्राइम की नहीं, बल्कि एक इमोशनस सफर की कहानी भी बयां करती है, जिसमें कई टर्न-ट्विस्ट भी हैं.

फिल्म के कलाकारों का अभिनय

फिल्म में राजकुमार राव 'मालिक' के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसको उन्होंने बहुत ही शिद्दत के साथ निभाया है. उनके अभिनय को काफी सराहा जा रहा है. उनके साथ मानुषी छिल्लर, अंशुमान पुष्कर, प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे ने भी अपने-अपने किरदारों में जान डाल दी. फिल्म की कहानी और अभिनय दोनों ही दर्शकों को जोड़ कर रखते हैं. ये सिर्फ एक गैंगस्टर ड्रामा नहीं है, बल्कि इंसान की लालच, संघर्ष और अंदरूनी जंग की भी झलक है.

फिल्म को रेटिंग

राजकुमार राव की ये फलि्म 'मालिक' शुक्रवार, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को जी न्यूज की तरफ से 3.5 स्टार दिए गए हैं. ये एक फुल पैसा वसूल फिल्म है. ये फिल्म 2 घंटे 29 मिनट की है, जो आपको आखिरी तक बांधे रखती है और बिल्कुल बोर नहीं होने देती. आप फिल्म देखते वक्त उस टाइम लाइन के साथ बंधे रहते हैं कि आने वाला सीन क्या होगा. आप वीकेंड पर इस फिल्म को एक बार तो जरूर देख सकते हैं. 

Read More
{}{}