Maalik Teaser: एक्टर राजकुमार राव अपकमिंग फिल्म मालिक में गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे. निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का धांसू टीजर जारी कर दिया है. एक्शन से भरपूर टीजर में राजकुमार का गजब का अंदाज देखने को मिला. राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर ‘मालिक’ के टीजर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं मालिक. टीजर आउट हो चुका है, ‘मालिक’ को मिलने 11 जुलाई को सिनेमाघरों में आ जाना.
राजकुमार राव का जबरदसत् अंदाज
दमदार डायलॉग्स के साथ राजकुमार का एकदम अलग अंदाज देखने को मिला. टीजर में राव कहते हैं कि दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं, एक तो मेहनत, मजदूरी करके, पसीना बहाकर रोटी कमाते हैं और दूसरा खून बहाकर अपना हक पाते हैं. हम दूसरे वालों में से हैं, जो पैदा तो मालिक बनकर नहीं हुए मगर, बन तो सकते हैं. टीजर में राजकुमार राव हाथ में बंदूक लिए तड़ातड़ गोलियां चलाते नजर आए.
फिल्म का पोस्टर
मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया था, जिसमें राजकुमार गाड़ी के ऊपर खड़े हुए हैं और हाथ में बंदूक भी पकड़ी हुई है. इस पोस्टर के ऊपर टैगलाइन है- मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं. इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने नई रिलीज डेट का भी एलान किया था. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, पूरे प्रदेश और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक! फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राजकुमार राव का रौब, रुतबा और राज मालिक के जरिए जुलाई में देखने को मिलेगा. फिल्म पहले 20 जून को रिलीज होने वाली थी.
राजकुमार का करियर
राजकुमार के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साथ ही राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं. उन्होंने लव सेक्स और धोखा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर- पार्ट 2 और तलाश द आंसर लाइज विदिन जैसी फिल्मों में छोटे-छोटे रोल निभाए. लेकिन किस्मत उनकी 2013 में पलटी, जब वह काई पो चे और शाहिद जैसी फिल्मों में नजर आए. वह क्वीन, अलीगढ़, बरेली की बर्फी, ट्रैप्ड, न्यूटन, द व्हाइट टाइगर, लूडो, छलांग, भीड़, मोनिका, ओ माई डार्लिंग, बधाई दो और स्त्री-1 और 2 जैसी हिट फिल्में कर चुके हैं.
इनपुट-एजेंसी
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.