Rajkummar Rao Cook Incident: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा को इंडस्ट्री का काफी क्यूट कपल कहा जाता है. दोनों के बीच बॉंडिंग भी काफी अच्छी है. हाल ही में एक्टर राजकुमार राव को कॉमेडियन रौनक रजवानी ने अपने शो में इनवाइट किया था. इस दौरान एक्टर ने एक किस्सा शेयर किया. राजकुमार राव ने बताया कि एक बार उनके कुक ने कुछ ऐसी हरकत कर दी थी, जिसके वजह से उसे रातों-रात बाहर निकाल दिया था.
कुक ने कर दिया था कुछ ऐसा
दरअसल, कॉमेडियन रौनक शो में शेफ की बात कर रहे थे. तभी राजकुमार राव ने इस घटना का जिक्र किया. राजकुमार राव ने कहा कि 'मैं आपको अपने एक कुक का उदाहरण देता हूं. हम लोगों के घर एक कुक था. उसकी उम्र करीब 48 साल थी. वो एक बेहतरीन कुक था और वो मैक्सिकन शाकाहारी खाना बनाता था जो मुझे बेहद पसंद था. उसके वजह से मुझे घर पर मैक्सिकन खाना मिल रहा था. उससे पहले तो केवल हरी सब्जी और चावल खा रहा था.'
'अपना बैग पैक कीजिए'
राजकुमार राव ने आगे बताया कि 'एक दिन पत्रलेखा ने मुझसे कहा कि वो ठीक से बात नहीं करता. मुझे लगा कि उसे कोई दिक्कत होगी. फिर तीसरे दिन जब पत्रलेखा ने उसे कुछ कहा तो वो अजीब तरह से मुंह बनाने लग गया और अपमानजनक व्यवहार किया. तब पत्रलेखा ने बोला कि तुमसे तो इज्जत से बात करता है.' फिर मैंने क्या किया, मैंने उसे बुलाया और कहा कि आप अपना बैग पैक कीजिए और चले जाइए.
साल 2021 में की शादी
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने साल 2021 में शादी की थी. इन दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. कपल ने एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है और दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म 'भूल चूक माफ' थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर दस्तक देगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.