trendingNow12833118
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

35 की उम्र में मां बनने वाली हैं पत्रलेखा, शादी के 4 साल बाद बाप बनेंगे राजकुमार राव, शेयर की गुड न्यूज

राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस खुशखबरी को इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया. जिसके बाद से फैंस इन दोनों सेलेब्स को जमकर बधाई दे रहे हैं.  

राजकुमार राव और पत्रलेखा
राजकुमार राव और पत्रलेखा
Shipra Saxena|Updated: Jul 09, 2025, 07:03 PM IST
Share

RajKummar Rao Patralekha Pregnant: 'मालिक' फिल्म रिलीज होने से पहले राजकुमार राव ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर वाइफ गुड न्यूज दी है. राजकुमार राव और पत्रलेखा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस खुशखबरी को इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया. जिसके बाद से फैंस इन दोनों सेलेब्स को जमकर बधाई दे रहे हैं.  

लिखा ये पोस्ट

इस पोस्ट के साथ राजकुमार और पत्रलेखा ने एक पोस्टर शेयर किया. इसमें लिखा था- 'बेबी ऑन वे... पत्रलेखा और राजकुमार.' इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- 'उत्साहित'. इस पोस्ट को एक्टर ने जैसे ही शेयर किया तो कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार हो गई. आम हो या फिर खास हर कोई इन दोनों सितारों को इस नए सफर की बधाई देने लगा. वहीं, फराह खान ने ऐसा पोस्ट लिखा कि वो मिनटों में वायरल हो रहा है.

फराह को पहले से था पता
इस गुड न्यूज पर फराह खान ने ऐसा कमेंट किया कि वो लोगों का ध्यान खींच रहा है. फराह ने लिखा- 'फाइनली ये न्यूज बाहर आ गई. मुझे इस न्यूज को अपने पास तक रखने में दिक्कत हो रही थी. बधाई हो.' फराह के अलावा पुलकित सम्राट, उर्फी जावेद, कियारा आडवाणी,भारती सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, हुमा कुरैशी और ईशा गुप्ता ने बधाई हो के अलावा हार्ट वाला इमोजी शेयर किया.

तगड़ी है बॉलीवुड के इन जीजा-साली की जोड़ी,इतनी धमाकेदार है बॉन्डिंग..देख जल-भुन जाती है इंडस्ट्री

 

2021 में की थी शादी

पत्रलेखा और राजकुमार राव की साल 2021 में शादी हुई थी. अपनी शादी को राजकुमार अपनी लाइफ का बेस्ट डे मानते हैं. खास बात है कि राजकुमार ने ये ऐलान अपनी फिल्म 'मालिक' की रिलीज से कुछ दिन पहले किया है. ऐसे में फैंस इस गुड न्यूज को लेकर काफी एक्साइटेड है और हो सकता है कि इसका इनकी आने वाली फिल्म को भी फायदा मिले. 'मालिक' फिल्म में राजकुमार के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. ये मूवी 11 जुलाई को थिएटर में आएगी.

 

 

 

Read More
{}{}