trendingNow12654469
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

राजकुमार राव ने 'लव' पत्रलेखा को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

RajKummar Rao: एक्टर राजकुमार राव ने पत्नी पत्रलेखा को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. इस दौरान एक्टर ने पत्रलेखा की काफी खूबसूरत दो तस्वीरों को शेयर किया हैं. जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

RajKummar Rao
RajKummar Rao
Kajol Gupta |Updated: Feb 20, 2025, 09:10 PM IST
Share

RajKummar Rao: एक्टर राजकुमार राव ने पत्नी-अभिनेत्री पत्रलेखा को उनके जन्मदिन के अवसर पर खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. पत्रलेखा के प्रति प्यार का इजहार करने के लिए राव ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. इंस्टाग्राम पर अभिनेता ने दो तस्वीरें शेयर की और इसे सिंपल लेकिन इमोशंस से भरे कैप्शन से सजाया. उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो डियर. आई लव यू पत्रलेखा.

35वें जन्मदिन का जश्न मना रही पत्रलेखा
शेयर की गई दो तस्वीरों में से पहली तस्वीर में पत्रलेखा ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहने कैमरे के लिए पोज देती दिखाई दीं. वहीं, दूसरी तस्वीर में राजकुमार और पत्रलेखा एक साथ पोज देते हुए नजर आए. पत्रलेखा आज अपने 35वें जन्मदिन का जश्न मना रही हैं. पत्रलेखा को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शुभकामनाएं दी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

तस्वीर शेयर करते हुए कुरैशी ने लिखा मैसेज
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने पत्रलेखा के नाम एक खास मैसेज लिखा. पत्रलेखा के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कुरैशी ने लिखा कि मेरी बहन, तुम हर चीज को बेहतर बनाती हो. पत्रलेखा, तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हें मिस कर रही हूं. तस्वीर में दोनों सफेद टी-शर्ट में नजर आईं. बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा ने नवंबर 2021 में शादी की. इस जोड़े ने पहली बार 2014 की फिल्म 'सिटी लाइट्स' में साथ काम किया. इसके बाद उन्होंने 'समझाणा' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

'भूल चुक माफ' में एक्टर व्यस्त 
राजकुमार इन दिनों 'भूल चुक माफ' की शूटिंग में व्यस्त हैं. करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वाराणसी में सेट है और छोटे शहर के रोमांस को खूबसूरती से दिखाती है. फिल्म में राजकुमार राव के किरदार का नाम रंजन है, जो अपने प्यार तितली से शादी करने की उम्मीद में सरकारी नौकरी हासिल करता है. हालांकि, शादी से ठीक पहले उसके साथ अजीब घटनाएं होती हैं, जो उसकी दुनिया को पलट कर रख देती हैं. इसके बाद एक अलग तरह की कहानी शुरू होती है. दिनेश विजान के निर्देशन में बनी 'भूल चुक माफ' का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है. फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट वामिका गब्बी हैं. फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

इनपुट- एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}