trendingNow12681991
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'जंगल' ने बदली किस्मत, 'छोटा पंडित' से जीता दिल, आज हैं कमाल के कॉमेडियन, पहचाना?

Rajpal Yadav Birthday Special: टॉप कॉमेडी बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट में राजपाल यादव का नाम सबसे पहले आता है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत है और उनके चेहरे पर स्माइल लाइ है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है.

Rajpal Yadav Birthday Special
Rajpal Yadav Birthday Special
Kajol Gupta |Updated: Mar 15, 2025, 11:06 PM IST
Share

Rajpal Yadav Birthday: 16 मार्च को जन्मे अभिनेता राजपाल यादव की कॉमेडी का सीन आंखों के सामने आते ही चेहरे पर एक मुस्कान तैर जाती है. फिर बात 'भुल भूलैया' के 'छोटा पंडित' की हो या 'चुप चुप के' के 'बंड्या' की. अपने कमाल के अभिनय और हाव भाव से वह रोते को भी हंसाने की हिम्मत रखते हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर आइए डालते हैं कमाल के किरदार पर एक नजर...

कमाल के एक्टर है राजपाल यादव 
राजपाल यादव बेहतरीन अभिनेता होने के साथ ही कॉमेडी में भी कमाल के हैं. उन्होंने भारतेन्दु नाट्य अकादमी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, दिल्ली से अभिनय की पढ़ाई की है. 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल क्या करे' से अभिनय की शुरुआत करने वाले अभिनेता 'प्यार तूने क्या किया', 'जिंदगी का सफर' और 'तुमको न भूल पाएंगे' जैसी फिल्मों में शुरुआती दिनों में काम किया. इसके बाद वह 'रामा रामा क्या है ड्रामा', चुप चुप के, भुल भूलैया जैसी फिल्मों में शानदार काम कर खुद को एक ऐसी मुकाम पर बिठाया, जो एक अभिनेता के लिए बेहद खास है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं की हाइट सबसे कम, खूबसूरती से उड़ा देती हैं सबके होश

कई फिल्मों में कर चुके काम 
राजपाल यादव एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं और उन्होंने शानदार किरदारों को पर्दे पर बखूबी उतारा भी है. अभिनेता कॉमेडी में सिद्ध हस्त हैं और कमाल की कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर भी कर देते हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, जो किरदार अमिट हैं और आज भी उतने ही फ्रेश हैं, जितने रिलीज के वक्त थे.

'भूल भुलैया'
'भूल भुलैया' सीरीज में 'छोटा पंडित' :- साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने और निर्माण भूषण कुमार व किशन कुमार ने किया है. इस फिल्म में शाइनी आहूजा, अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीशा पटेल मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि, फिल्म राजपाल यादव के बिना फीकी ही लगती है, ऐसा कह सकते हैं. इसके बाद साल 2022 में फिल्म के सिक्वल भूल भुलैया 2 को रिलीज किया गया, जिसके निर्देशक अनीस बज्मी हैं. राजपाल के किरदार को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि साल 2024 में रिलीज हुई भूल भुलैया 3 में भी वह अपने 'छोटा पंडित' के किरदार को निभाते नजर आए.

चुप चुप के में बंड्या
चुप चुप के में बंड्या :- साल 2006 में रिलीज हुई प्रियदर्शन की फिल्म में राजपाल यादव, शाहिद कपूर, करीना कपूर, नेहा धूपिया, परेश रावल, शक्ति कपूर, ओम पुरी और अनुपम खेर, सुनील शेट्टी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में राजपाल यादव के किरदार का नाम 'बंड्या' रहता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

भागम भाग 
भागम भाग :- प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुनील शेट्टी और ढिल्लन मेहता ने किया है. फिल्म में अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल, लारा दत्ता, राजपाल यादव जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, शक्ति कपूर, मनोज जोशी, रजाक खान, शरत सक्सेना अहम भूमिकाओं में हैं. साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म में राजपाल के किरदार का नाम गुलाम लखन रहता है. 
(इनपुट- एजेंसी) 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबरों और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}