trendingNow12496511
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

VIDEO: 'भूल भुलैया' के 'छोटे पंडित' ने कर दिया कांड, दिवाली की रात में ही हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

Rajpal Yadav फिल्म रिलीज होते ही एक नए बवाल में फंस गए हैं. बात बढ़ते ही एक्टर ने सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांग ली है. जिसके बाद उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए ये माजरा क्या है?

VIDEO: 'भूल भुलैया' के 'छोटे पंडित' ने कर दिया कांड, दिवाली की रात में ही हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी
Shipra Saxena|Updated: Nov 01, 2024, 11:12 AM IST
Share

Rajpal Yadav Controversy: 'भूल भुलैया 3' फिल्म में छोटा पंडित का रोल निभाने वाले राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने दिवाली से पहले कुछ ऐसा कर दिया था कि वो खूब ट्रोल हुए थे. इधर जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो उधर तुरंत एक्टर कैमरे के सामने सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. दिवाली की लेट नाइट राजपाल यादव ने माफी मांगने वाला वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब लोगों का ध्यान खींच रहा है.

वीडियो में जोड़े हाथ
राजपाल यादव ने दिवाली की लेट नाइट एक वीडियो शेयर किया और अपने फैंस से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए. इस वीडियो में राजपाल यादव ने कह रहे हैं- 'मैं दिल से माफ़ी मांगता हूँ. मेरा मकसद दिवाली की खुशियों को कम करना नहीं था.दिवाली हमारे लिए खुशियों और रौशनी का पर्व है, और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है. आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार, चलिए मिलकर इस दिवाली को खास बनाते हैं.'

 

क्या है माजरा?

दरअसल, राजपाल यादव ने दिवाली से ठीक पहले एक वीडियो शेयर किया था और लोगों को दिवाली किस तरह मनानी चाहिए सलाह दी थी. एक्टर ने कहा था कि 'जानवर बहुत डरते हैं. एयर पॉल्यूशन होता है. आस-पास नॉइस होती है. इन सबके बगैर भी दीपावली मना सकते हैं. इसलिए प्लीज प्लीज नो.'

जगमगाते दियों की थाल पकड़े नजर आईं परिणीति तो सिद्धार्थ की बाहों में दिखीं कियारा, मुस्लिम सितारे भी मनाई दिवाली,PHOTOS

 

जन्म के 5 महीने बाद दिवाली पर वरुण धवन-नताशा ने रिवील किया बेटी का नाम, क्या आपको पता है मतलब?

भड़क गए थे सोनू निगम
राजपाल यादव का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो सोनू निगम भड़क उठे. एक्टर ने ट्वीट किया- 'राजपाल भाई के घर पर कमसे कम 4-5 ऐसी लगे होंगे और ये यहां आकर पटाखों से प्रदूषण का ज्ञान दे रहे हैं. जी भर कर खुशी मनाएं, पटाखें फोड़े और दिवाली मनाएं. बॉलीवुड के दोगलेपन का शिकार न बनें!' सोनू निगम का ये कमेंट खूब वायरल हुआ था. आपको बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में राजपाल यादव के अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी हैं. ये फिल्म 1 नवंबर को रिलीज हो गई है.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}