Rakul Preet Singh On Race 4: 'रेस' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'रेस 4' काफी समय से ही सुर्खियों में बनी हुई है. बताया जा रहा है निर्माता रमेश तौरानी इन दिनों इस फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसको लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और कुछ नया आने की उम्मीद लिए बैठे हैं. खास बात ये है कि इस बार फिल्म में सैफ अली खान वापसी करने जा रहे हैं. लेकिन फिल्म की हीरोइन और विलेन को लेकर अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है.
खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए रकुल प्रीत सिंह को अप्रोच किया गया है. कुछ दिन पहले तौरानी ने कहा था कि फिल्म के लिए सिर्फ दो एक्टर्स पर बात चल रही है. वहीं, फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर रकुल के एक रिएक्शन ने फिल्म में उनके होने की चर्चाओं में और हवा दे दी है. हाल ही में रकुल को बॉम्बे फैशन वीक 2025 में रैंप वॉक करते हुए देखा गया. जब वे स्टेज से उतर रही थीं, तो पैपराजी ने उनसे पूछ लिया, 'क्या वे 'रेस 4' का हिस्सा हैं?'.
रकुल प्रीत ने कुछ ऐसे दिया जवाब
वैसे तो रकुल ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन मुस्कराकर आगे बढ़ गईं. अब उनकी इस स्माइल को लेकर यूजर्स और फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि रकुल इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं. साथ ही हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि फिल्म से जुड़ी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्दी हो सकती है. इस बीच रमेश तौरानी ने एक बयान जारी कर बताया कि फिलहाल 'रेस 4' की कास्टिंग को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें.
दो एक्टर्स को लेकर चल रही बात
साथ ही उन्होंने कहा कि अभी केवल सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बातचीत चल रही है. बाकियों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उनकी टीम ने मीडिया और सोशल मीडिया से अपील की है कि वे किसी भी गलत खबर न फैलाएं और सिर्फ ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार करें. तौरानी की टीम ने साफ कहा कि 'रेस 4' इस समय सिर्फ स्क्रिप्टिंग फेज में है और कास्टिंग की शुरुआत अभी नहीं हुई है.
अभी किसी के भी नाम की नहीं हुई पुष्टि
उन्होंने कहा, 'फिल्म के लिए अभी किसी भी मेल या फीमेल एक्टर को अप्रोच नहीं किया गया है. हम मीडिया से निवेदन करते हैं कि बिना पुष्टि के कोई खबर न चलाएं'. इससे साफ है कि रकुल या किसी और का नाम केवल अटकलें हैं, इनकी कोई पुष्टि नहीं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था कि 'सनम तेरी कसम' फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे को फिल्म में विलेन के रोल के लिए चुना गया है, जिसको रमेश तौरानी ने पूरी तरह से गलत बताया.
स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग पर चल रही चर्चा
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'नहीं, ये पूरी तरह से झूठी खबर है. उन्हें फिल्म के लिए कास्ट नहीं किया गया है. अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है'. जब उनसे पूछा गया, 'क्या सैफ के अलावा और किसी एक्टर या एक्ट्रेस को फाइनल किया गया है?' तो उन्होंने कहा, 'नहीं, अभी तक किसी भी कलाकार को फाइनल नहीं किया गया है, इसलिए मैं किसी नाम पर कुछ नहीं कह सकता'. फिल्म की स्क्रिप्टिंग और कास्टिंग की चर्चा के बीच फैंस को अब सिर्फ ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.