trendingNow12679263
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

रकुल प्रीत के वेकेशन की ये 9 फोटोज हुईं वायरल, ससुराल वालों संग भी दिखा खूबसूरत बॉन्ड

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने वेकेशन की झलक दिखाई है. इन तस्वीरों से साफ है कि रकुल अपने पति जैकी भगनानी के साथ जमकर क्वालिटी टाइम बिता रही हैं.

मालदीव में रकुल ने की मस्ती
मालदीव में रकुल ने की मस्ती
Updated: Mar 14, 2025, 09:26 PM IST
Share

Rahul Preet Singh Vacation Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने परिवार और पति जैकी भगनानी के साथ मालदीव में बिताई छुट्टियों की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई। एक पोस्ट में एक्ट्रेस ने जानकारी दी है कि परिवार के साथ खास समय बिताना बेहद खूबसूरत रहा। इसके साथ ही रकुल ने यह भी बताया कि उनकी और उनके परिवार की लव लैंग्वेज एडवेंचर है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फिल्म, पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने छुट्टियों की नई और एडवेंचर से भरी झलक दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने कहा, 'एडवेंचर इज आर लव लैंग्वेज।' इसके साथ ही उन्होंने अपने पति और निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी को उनकी सालगिरह के जश्न को यादगार बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। वीडियो को शेयर करते हुए रकुल ने कैप्शन में लिखा, 'एडवेंचर हमारी लव लैंग्वेज है। अमेजिंग और खुशियों से भरी जर्नी... पूरे परिवार को एक साथ छुट्टियां मनाते हुए देखकर दिल बहुत खुश है, इससे बेहतर सालगिरह का जश्न नहीं हो सकता था, जैकी भगनानी।'

वायरल हो रही हैं रकुल की तस्वीरें 
क्लिप में रकुल और जैकी खुशनुमा पलों के बीच परिवार के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। इससे पहले भी रकुल प्रीत ने जैकी भगनानी संग मालदीव में मनाई छुट्टियों की झलक फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में दोनों फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। एक्ट्रेस लाल रंग के स्विमसूट और सनग्लास में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, जबकि जैकी शर्टलेस हैं और उन्होंने भी सनग्लास पहन रखा है। दोनों एक पूल में समुद्र के पास कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। फ्लोटिंग मील ट्रे में पेस्ट्री, ब्रेड, तले हुए अंडे, फल समेत अन्य चीजें नजर आईं।

'पिक्चर का वादा कर करा लेते थे ये काम', छलका नोरा फतेही का दर्द

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

इस फिल्म में दिखेंगी रकुल प्रीत
वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज 'मेरे हसबैंड की बीवी' में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं। रकुल जल्द ही 'दे दे प्यार दे 2' में 'आयशा खुराना' की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर 'आशीष मेहरा' की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, आर माधवन के साथ जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे।

इनपुट: एजेंसी 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Read More
{}{}