Mandakini: 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म से रातोंरात स्टार बनीं एक्ट्रेस मंदाकिनी ने हाल में एक शो में बताया कि कैसे 80 के दशक में हीरोइनें कपड़े बदलती थीं. उस वक्त से लेकर अब तक में कितना बदलाव आ गया है. बता दें, मंदाकिनी 80 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक है. उस समय हर कोई मंदाकिनी के साथ काम करना चाहता था. हालांकि, एक्ट्रेस कई सालों से एक्टिंग और फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हें गंगा के रोल के लिए याद करते हैं.
वहीं, हाल ही में वह इंजियाज बेस्ट डांसर शो में नजर आईं. इस दौरान शो के होस्ट ने हर्ष लिंबाचिया ने मलाइका अरोड़ा से सवाल पूछा कि उनके साथ कितने लोग रहते हैं, तो मंदाकिनी ने इसपर जवाब देते हुए बताया कि पहले और अब के बॉलीवुड में कितना अंतर है. कैसे उसवक्स कपड़े बदलने के लिए एक्ट्रेस परेशान होती थी.
यहां पढ़ें एक्ट्रेस ने क्या कहा
होस्ट हर्ष लिंबाचिया ने जज मलाइका से पूछा कि आजकर जब हम हीरोइनों को देखते हैं, तो उनके साथ कई लोग चलते हैं. आपके साथ मलाइका मैम कितने लोग चलते हैं. ऐसे में हंसते हुए मलाइका जबाव देते हुए कहती हैं कि इस बारे में बात ना ही करें. वहीं मंदाकिनी ने इसपर कहा कि हम लोग ड्रेस कैसे चेंज करते थे? स्टूडियो में हैं तो मेकअप रूम होता था तो आसानी से हो जाता था, लेकिन जब आउटडोर पर रहते थे तो सोचिए कैसे करते होंगे हम लोग.
उन्होंने आगे बताया कि, कपड़े बदलने के लिए हम लोग आसपास के घरों के लोगों से रिक्वेस्ट करते थे. किसी का घर अगर पास में होता था तो उनसे बोलते थे कि क्या आपका एक कमरा मिल सकता है. ऐसे करके रूम लेते थे. या कभी 4-5 लोग खड़े हो जाते थे पर्दे से कवर करके और फिर हम सारे कपड़े बदलते थे. उसवक्त तो ये सब करके गुस्सा भी आता था, लेकिन फिर लगता था कि कोई नहीं हर कोई ऐसे ही कर रहा है.
जानकारी के लिए बता दें, मंदाकिनी ने साल 1885 में राम तेरी गंगा मैली से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. यह फिल्म सुपरहिट थी और इस मूवी ने मंदाकिनी को सुपरस्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने कुछ ही फिल्म की फिर वो इंडस्ट्री से दूर हो गई.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.