trendingNow12840621
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

रणबीर की रामायण का असली बजट सुन उड़ जाएंगे आपके होश, भारत के इतिहास में पहली कभी नहीं बनी इतनी महंगी फिल्म

Ranbir Kapoor Ramayana Budget: रणबीर कपूर की रामायण को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे. जबकि सई पल्लवी फीमेल लीड रोल में हैं. अब फिल्म के बजट को लेकर खूब चर्चा हो रही है.  

रणबीर की रामायण का असली बजट सुन उड़ जाएंगे आपके होश, भारत के इतिहास में पहली कभी नहीं बनी इतनी महंगी फिल्म
Swati Singh|Updated: Jul 15, 2025, 09:59 AM IST
Share

निर्देशक नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म 'रामायण' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी  जैसे कई स्टार्स लेकर बनी इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ये फिल्म दो पार्ट में रिलीज होगी. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा. हाल ही में इसका फर्स्ट लुक टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. अब ये फिल्म अपने बजट को लेकर चर्चा में है. दरअसल, बीते दिनों खबर थी कि ये फिल्म 1600 करोड़ में बन रही हैं. हालांकि, अब फिल्म के मेकर ने इस पर पहली प्रतिक्रिया दी है.

रणबीर कपूर की रामायण का क्या है बजट?

दरअसल, प्रखर गुप्ता के साथ पॉकास्ट में प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने कहा कि रामायण लाइफटाइम प्रोजेक्ट है. वहीं, जब उनसे बजट के बारे में पूछा गया तो नमित ने कहा कि दोनों इंस्टॉलमेंट में 4 हजार करोड़ से ऊपर खर्चा हुआ है. नमित ने कहा, 'बजट के लिहाज से...सब मुझे पागल समझ रहे थे क्योंकि कोई भी इंडियन फिल्म इसके आस-पास भी नहीं पहुंच पाती. साफ-साफ शब्दों में कहें तो जब तक हम दोनों फिल्मों पार्ट वन और पार्ट टू को पूरा करेंगे. तब तक ये लगभग 500 मिलियन डॉलर हो जाएगा, जो कि 4000 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.'

नमित कहते हैं, 'हम दुनिया की ग्रेटेस्ट स्टोरी के साथ सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं. ग्रेटेस्ट एपिक जिसे दुनिया को देखना चाहिए. नमित ने यह भी कहा कि जब हॉलीवुड फिल्मों से कंपेयर की बात आती है तो उन्हें लगता है कि वो एक बड़ी फिल्म को कम पैसे में बना रहे हैं. नमित ने कहा, 'हॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले मुझे आज भी लगता है कि मैं बड़ी फिल्म को कम पैसे में बना रहा हूं. सच कहूं तो मेरे लिए ये पैसों के बारे में नहीं है.'

नितेश तिवारी की रामायण में होंगे ये स्टार्स

बता दें कि इस बड़े प्रोजेक्ट में कई बड़े सितारे अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं, साई पल्लवी को माता सीता की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. 'केजीएफ' से मशहूर हुए सुपरस्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं. प्रोमो वीडियो में उनकी भी झलक देखने को मिलती है.

इसके अलावा फिल्म में लक्ष्मण का रोल रवि दुबे निभा रहे हैं और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे. वहीं रकुल प्रीत सिंह 'शूर्पणखा' के रोल में हैं. काजल अग्रवाल 'मंदोदरी' और लारा दत्ता 'कैकई' की भूमिका निभाएंगी. अरुण गोविल ने इसमें राजा दशरथ बने हैं. फिल्म सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा.

'रामायण' को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ यश इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं. यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

Read More
{}{}