trendingNow12857648
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

4000 करोड़ी फिल्म 'रामायण' को ग्लोबली ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी, मेकर्स ने बनाया बजट वसूल करने का प्लान, बॉक्स ऑफिस पर आते ही होगी बंपर कमाई?

Ranbir Kapoor Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'रामायण' का पहला पार्ट साल 2025 में आने वाला हैं. इस 400 करोड़ी फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं और नमित मल्होत्रा प्रोड्यूसर हैं. रामायण फिल्म की बंपर कमाई के लिए अब मेकर्स ने बड़ी तैयारी की है.    

'रामायण'
'रामायण'
Kajol Gupta |Updated: Jul 27, 2025, 10:01 PM IST
Share

Ranbir Kapoor Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'रामायण' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज बना हुआ है. प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा भारत की सबसे महंगी फिल्म 'रामायण' बना रहे हैं. इसे दो पार्ट में बनाया जा रहा है, जिसका पहला पार्ट साल 2026 में आने की उम्मीद है. रामायण फिल्म में लीड रोल में रणबीर कपूर हैं. रामायण फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 4000 करोड़ रुपये है. इस फिल्म पर इतना पैसा लगाने के बाद अब मेकर्स ने इसका प्लान भी बना लिया है कि इसे कैसे वसूल किया जाएगा. मेकर्स ने बजट निकालने की भी प्लानिंग कर ली है.

विदेशी भाषाओं में डब की जाएगी फिल्म 
दरअसल, रामायण फिल्म  को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में जारी करने की तैयारी चल रही है. मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि यह फिल्म कई विदेशी भाषाओं में डब की जाएगी. खासकर जापानी, अंग्रेजी और मंदारिन जैसी भाषाओं में इसे दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के कारण फिल्म में श्लोक और भजन मूल भाषा में ही रहेंगे. बाकी संवाद और बाकी हिस्सों को विभिन्न भाषाओं में डब किया जाएगा ताकि अलग-अलग देशों के दर्शक इसे समझ सकें और फिल्म का आनंद उठा सकें.

भारत के हर कोने में दस्तक देगी फिल्म 
मेकर्स की योजना है कि फिल्म को भारत के हर कोने में भी पहुंचाया जाए. इसके लिए इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म विदेशों में इतनी भाषाओं में डब की जाएगी. लेकिन रामायण के बड़े बजट और भव्य स्वरूप को देखते हुए, इसे एक ग्लोबल ब्लॉकबस्टर बनाने की कोशिश की जा रही है. निर्माता नमित मल्होत्रा ने कहा है कि यह फिल्म ड्यून और अवतार जैसी फिल्मों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी होगी.

रणबीर कपूर या यश, रामायण फिल्म के लिए किसने वसूली सबसे ज्यादा फीस? साई पल्लवी की जेब में आए बस चिल्लर

पौराणिक महाकाव्य पर आधारित है फिल्म 
फिल्म रामायण एक पौराणिक महाकाव्य पर आधारित है, जिसमें भगवान राम की जीवन गाथा दिखाई जाएगी. रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता का रोल निभाएंगी. इनके अलावा, कई नामी कलाकार अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. अरुण गोविल राजा दशरथ के किरदार में होंगे. अरुण गोविल पहले भी टीवी की लोकप्रिय रामायण में राम की भूमिका निभा चुके हैं, इसलिए उनका इस बार पिता की भूमिका में आना बेहद खास है. रावण के किरदार में यश होंगे, जो पहले भी दमदार अभिनय कर चुके हैं. सुरभि दास उर्मिला का रोल निभाएंगी, जो लक्ष्मण की पत्नी थीं.

बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी फिल्म!
वहीं, सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे, जो उनकी भक्ति के लिए जाने जाते हैं. इंद्रा कृष्णन राम की माता कौशल्या की भूमिका निभाएंगी, जबकि लारा दत्ता कैकई के किरदार में होंगी, जो राम की सौतेली मां थीं. लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे होंगे, जो उनके साथ वनवास गए थे. आदिनाथ कोठारे भरत के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. पहला भाग दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में आएगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 को रिलीज होगा. पहले भाग की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. रामायण फिल्म को आधुनिक तकनीक और उच्च गुणवत्ता के साथ पेश किया जाएगा. मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. (एजेंसी)

Read More
{}{}