trendingNow12791614
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

‘12 घंटे की शिफ्ट होती है...’, दीपिका की शर्तों पर इस साउथ एक्टर का आया ऐसा रिएक्शन, इनडायरेक्टली कही ये बात

Rana Daggubati: हाल ही में दीपिका पादुकोण के संदीप रेड्डी वांगा की मेगा बजट फिल्म 'स्पिरिट' से बाहर होने के बाद इंडस्ट्री में वर्किंग कंडीशन्स और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बहस छिड़ गई है. इसी बीच राणा दग्गुबाती ने भीव इस बारे में खुलकर बात करते हुए कुछ ऐसा कहा.  

दीपिका की शर्तों पर इस साउथ एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
दीपिका की शर्तों पर इस साउथ एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
Vandana Saini|Updated: Jun 08, 2025, 06:38 AM IST
Share

Rana Daggubati On Deepika Padukone: हाल ही में बॉलीवुड की टॉप और हाइली पेड एक्ट्रेसेस में से एख दीपिका पादुकोण काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसके पीछे की वजह है संदीप रेड्डी वांगा की मेगा बजट फिल्म 'स्पिरिट'. पहले इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका नजर आने वाली थी, लेकिन अब वो इस प्रोडेक्ट्स से अलग हो चुकी हैं. ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका 8 घंटे की शिफ्ट और प्रॉफिट शेयरिंग से जुड़े विवाद के चलते इस फिल्म से अलग हुईं. 

वहीं, संदीप वांगा ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का नाम लिए बिना अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इस विवाद के बाद फिल्म इंडस्ट्री में वर्किंग कंडीशन्स और कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े मुद्दों पर बहस छिड़ गई है. इसी बीच 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती भी इस मामले को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने हाल ही में एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि भारत अभी एक डेवलप्ड कंट्री नहीं है, बल्कि एक डेवलपिंग नेशन है. 

इंडस्ट्री में फीस को लेकर बोले राणा दग्गुबाती 

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, 'अगर हम हर इंसान के इमकम की बात करें तो हमारी इकोनॉमी दुनिया में काफी पीछे है. 1.8 अरब की आबादी वाले देश में, जहां 70–80 प्रतिशत लोग रोज 100 रुपये कमाते हैं, वहां से चीजों को देखने का नजरिया बदल जाता है'. राणा का कहना है कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री उनके लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि लाइफस्टार है. उन्होंने बताया कि वे एक ऐसी इंडस्ट्री से आते हैं, जो मद्रास से हैदराबाद शिफ्ट हुआ था. उन्होंने कहा, 'सैकड़ों परिवारों ने वहां से आकर नए सिरे से शुरुआत की'.

‘भाव तक नहीं दिया...’, पहली से दूसरी मुलाकात में इतने बदल गए अमिताभ बच्चन, ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सक्सेना ने खोली पोल-पट्टी

शिफ्ट को लेकर भी खुलकर की बात 

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'इसलिए मेरे लिए ये सिर्फ एक पेशा नहीं है, बल्कि जीने का तरीका है'. उन्होंने बताया कि भारत में अलग-अलग राज्यों की फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के तरीके भी अलग हैं. उन्होंने कहा, 'जैसे महाराष्ट्र में 12 घंटे की शिफ्ट होती है, वहीं तेलुगू इंडस्ट्री में 8 घंटे. लेकिन फर्क ये है कि महाराष्ट्र में शूटिंग सुबह 9 बजे शुरू होती है और तेलुगू में 7 बजे. लोकेशन, स्टूडियो या सेट पर शूट हो हर स्थिति में नियम अलग होते हैं. ये एक जैसा नहीं होता'. 

अपने तरीके से काम करने का है ऑप्शन- राणा 

कलाकारों पर लंबे समय तक काम करने का दबाव होने की बात पर राणा ने साफ किया कि ये सब खुद की इच्छा पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा, 'किसी पर कुछ थोपने की बात नहीं है. ये एक जॉब है. जैसे कोई शो करना या न करना आपकी पसंद होती है, वैसे ही फिल्मों में भी आप तय करते हैं कि आपके लिए क्या जरूरी है. कुछ एक्टर्स तो सिर्फ 4 घंटे की शूटिंग करते हैं वो उनका तरीका है'. इससे ये बात सामने आती है कि इंडस्ट्री में भी अपने तरीके से काम करने के ऑप्शन होते हैं. 

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट 

बता दें, दीपिका पादुकोण की जगह संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में अब उनके साथ 'एनिमल' में काम कर चुकीं तृप्ति डिमरी नजर आएंगी, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट्स से जुड़ने पर अपनी खुशी जाहिर की. वहीं, अगर बात दीपिका के काम की करें तो उन्होंने मां बनने के बाद अपने काम करने के तरीकों में बदलाव किया है, ताकि वे प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चल सकें. अगर जल्द ही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ AA22xA6 में नजर आने वाली हैं, जिसका टीजर भी आ चुका है. 

Read More
{}{}