trendingNow12808526
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

ऑरिजिनल नहीं था 'Animal' में रणबीर कपूर का हेयरस्टाइल, इस सिंगर से किया था कॉपी

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 2023 की हिट फिल्मों में से एक रही. इसमें रणबीर के लुक को लेकर भी काफी चर्चा रही. हालांकि, अब खुलासा हुआ है कि उनका हेयरस्टाइल कहां से कॉपी किया गया था.

ऑरिजिनल नहीं था 'Animal' में रणबीर कपूर का हेयरस्टाइल, इस सिंगर से किया था कॉपी
Bhawna Sahni|Updated: Jun 20, 2025, 08:23 AM IST
Share

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'एनिमल' ने 2023 में थिएटर्स में एंट्री करते ही दर्शकों के बीच हंगामा मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, लेकिन इसकी कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छिड़ गई थी, क्योंकि कुछ लोगों कहना था कि फिल्म में महिलाओं के प्रति गलत रवैया दिखाने की कोशिश की गई है. इनके सबके अलावा रणबीर के लुक को लेकर भी काफी चर्चा रही. फिल्म के लिए उन्होंने लंबे बाल और घनी दाढ़ी वाला लुक रखा था. अब उनके इस लुक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने बताया है कि फिल्म के लिए रणबीर का लुक कहां से प्रेरित था.

माइकल जैक्सन से था प्रेरित
हाल ही में एक एक इंटरव्यू में आलिम हकिम ने बताया है कि रणबीर का ये लंबे बाल और कर्ली लुक माइकल जैक्सन से प्रेरित था. आलिम हकीम ने कहा, 'फिल्म 'एनिमल' में रणबीर के कई लुक्स रखे गए थे. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मांग के मुताबिक किरदार के जवान दिनों में उनके लंबे बाल दिखाने थे, फिर अपने पिता के लिए किरदार ने बाल कटवा लिए,और अमेरिका से लौटने पर फिर लंबे बाल रखे. लेकिन ये दोनों लंबे बालों के लुक अलग-अलग होने चाहिए.' आलिम ने आगे बताया कि जब उन्हें पता चला कि रणबीर का किरदार माइकल जैक्सन का फैन है, तो उन्हें मजेदार आइडिया आ गया. उन्होंने माइकल जैक्सन के कर्ली बाल और मैन बन (जूड़ा) से प्रेरणा ली और रणबीर के लिए लेदर जैकेट-व्हाइट टी-शर्ट वाला लुक तैयार कर दिया.

माइकल जैक्सन की तस्वीरें की इकट्ठा
आलिम हकीम ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन की बहुत सारी तस्वीरें इकट्ठा कीं और उसी स्टाइल में रणबीर का लुक बनाने लगे. जब लोगों ने फिल्म देखी तो उन्हें शायद ये समझ नहीं आया कि ये वही स्टाइल है. हेयर स्टाइलिस्ट ने कहा, 'लेकिन अब मैं बता रहा हूं तो आपको समानताएं दिख जाएंगी. यहां तक कि फिल्म में रणबीर की एंट्री भी माइकल जैक्सन के मशहूर मूनवॉक स्टेप के साथ ही होती है.'

क्या थी 'एनिमल' की कहानी
फिल्म 'एनिमल' की बात करें तो संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणविजय सिंह नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पिता बलवीर सिंह (अनिल कपूर) पर हमले की धमकी मिलने के बाद इतना एग्रेसिव हो जाता है कि किसी भी हाल में दुश्मनों को मारने निकल पड़ता है. इस दौरान रणविजय की मुलाकात अपने लंबे समय से खोए हुए चचेरे भाई अबरार हक (बॉबी देओल) से होती है, जो उसके पिता को मारना चाहता है. बता दें कि फिल्म में तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना को भी लीड रोल में देखा जा रहा. अब फैंस को इसके सीक्वल 'एनिमल पार्क' का बेसब्री से इंतजार है.

Read More
{}{}