trendingNow12554213
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'हम सबकी हवा टाइट थी...' PM मोदी से मिलने के बाद बोले रणबीर कपूर, पूछे कई निजी सवाल

Kapoor Khandaan ने राज कपूर की 100 वीं बर्थ एनिवर्सरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की फोटोज के बाद अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सभी सितारों ने एक्सपीरियंस शेयर किया.  

कपूर खानदान की पीएम मोदी से मुलाकात
कपूर खानदान की पीएम मोदी से मुलाकात
Shipra Saxena|Updated: Dec 11, 2024, 08:28 PM IST
Share

Kapoor Family Meets PM Narendra Modi: राज कपूर के 100 वें बर्थडे पर कपूर खानदान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने मुंबई से दिल्ली पहुंचा. कपूर परिवार ने पीएम मोदी को इस जश्न में शामिल होने का न्यौता दिया. इस खास मुलाकात की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं. जिसके बाद अब एक वीडियो भी आ गया है जिसमें आलिया, करीना से लेकर रणबीर कपूर ने इस मुलाकात का एक्सपीरियंस शेयर किया. रणबीर ने तो यहां तक कह दिया कि हम लोगों की हवा टाइट थी.

जिंदगी भर आभारी रहेंगे

रणबीर कपूर (Raj Kapoor) ने इस मीटिंग के बारे में बात करते हुए कहा- 'आज हमारी कपूर फैमिली के लिए बहुत ही अच्छा दिन है. प्रधानमंत्री जी ने राज कपूर को इतना सम्मान दिया. उन्होंने हमें अपना कीमती वक्त दिया. इस मुलाकात के लिए जिंदगी भर आभारी रहेंगे. उनके साथ ऐसे गपशप हुई तो बहुत मजा आया. हमने उनसे बहुत सारे पर्सनल सवाल भी पूछे.बहुत ही फ्रेंडली नेचर से हम लोगों से बात की. हम सबकी हवा टाइट थी. जो हमारे अंदर नर्वसनेस थी. लेकिन उन्होंने हमें बहुत कम्फटेबल फील करवाया. बहुत शुक्रिया.'

 

 

सपना हुआ पूरा

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद करीना कपूर ने कहा- 'मेरा तो हमेशा ये सपना रहा है कि पीएम मोदी के बगल में बैठकर कुछ शब्द बोलूं. बहुत खुश हूं कि मेरे दादा जी के 100वें बर्थडे पर मुझे ये मौका मिला. उनके आसपास बैठना एक पॉजिटिव एनर्जी है. इसके अलावा आलिया, करिश्मा कपूर, रीमा जैन और आदर जैन ने भी इस एक्सपीरियंस को शेयर किया.' 

 

 

कपूर खानदान ने की पीएम मोदी से की मुलाकात, करीना-करिश्मा ने मांगा ऑटोग्राफ; सैफ-रणबीर-आलिया भी दिखे साथ

पीएम मोदी ने राज कपूर की तारीफ की
कपूर खानदान के साथ इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने राज कपूर के हिंदी सिनेमाजगत के योगदान की तारीफ की. इसके साथ ही लाल कृष्ण आडवाणी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा किस्सा सुनाया. पीएम मोदी ने कहा- 'मुझे उस वक्त की फिल्मों का असर अच्छी तरह से याद है. वो जन संघ के दौर की बात है. दिल्ली में चुनाव था. जब पार्टी हार गई थी तो आडवाणी जी और अटली जी ने कहा- अब हम लोग क्या करेंगे? उसके बाद उन दोनों ने कहा कि फिल्म देखेंगे. वो राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी देखने गए थे.'

 

 

ऋषि कपूर का गाना मोबाइल में किया था रिकॉर्ड

इसके साथ ही पीएम मोदी ने रणबीर कपूर से बात करते उनके साथ ऋषि कपूर का किस्सा शेयर किया. प्रधानमंत्री ने कहा- 'जब मैं चाइना में था तो तु्म्हारे पिता का एक गाना बज रहा था. मैंने अपने कलीग को बोला इसे अपने फोन में रिकॉर्ड करो. इसके बाद मैंने ऋषि जी को वो भेजा. वो बहुत खुश हो गए थे.'

कौन कौन मिलने पहुंचा?
दरअसल, 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर खानदान राज कपूर फिल्म फेस्टिवल मनाने जा रहा है. ये कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा और 40 शहरों में राज कपूर की 10 फिल्में दिखाई जाएंगी. इसी का इनवाइट देने कपूर परिवार के दिग्गज लोग दिल्ली पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे. जिसमें नीतू कपूर, रीमा कपूर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, आदर जैन, रिद्धिमा कपूर  और सैफ अली खान के अलावा परिवार के कई और सदस्य भी थे.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Read More
{}{}