trendingNow12784753
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

Dhoom 4: ये 'एनिमल' स्टार बनने जा रहा है असली विलेन! सामने आ गया नाम, जानें एक-एक डिटेल

Dhoom 4: यशराज प्रोडक्शन की 'धूम 4' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. हर दिन इसे लेकर नई डिटेल सामने आ रही है. वहीं, अब उस किरदार का नाम सामने आ गया है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. जी हां, यहां हम फिल्म के नए विलेन की बात कर रहे हैं.

Dhoom 4: ये 'एनिमल' स्टार बनने जा रहा है असली विलेन! सामने आ गया नाम, जानें एक-एक डिटेल
Bhawna Sahni|Updated: Jun 03, 2025, 02:04 PM IST
Share

Dhoom 4: यशराज प्रोडक्शन की 'धूम' सीरीज बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'धूम' साल 2004 में रिलीज की गई थी. इसमें अभिषेक बच्चन को पुलिस ऑफिस और जॉन अब्राहम एक शातिर चोर की भूमिका में नजर आए थे. इसके बाद 2006 में आई 'धूम 2' में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने चोरों की भूमिका को पूरी संजीदगी से निभाया. फिर आई 'धूम 3' साल 2013 में आमिर खान के डबल रोल वाली इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आईं. अब 'धूम 4' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

रणबीर को ध्यान में रखकर लिखी गई स्क्रिप्ट
खबर आ रही है कि मेकर्स 'धूम 4' की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है. वहीं, वह अपने नए चोर की तलाश भी पूरी कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इस बार बाइक पर बैठकर जो शख्स चोरी करने जाएगा, वो होंगे रणबीर कपूर. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और लेखर श्रीधर राघवन ने मिलकर जो स्क्रिप्ट फाइनल की है, वो रणबीर कपूर की पर्सनैलिटी को ही ध्यान में रखकर लिखी गई है. 

'धूम 4' के लिए रणबीर परफेक्ट चॉइस
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर को ही 'धूम 4' में विलेन की भूमिका के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. फिल्म में विलेन के किरदार को बिल्कुल उनकी पर्सनैलिटी और स्टारडम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. वहीं, अगर रणबीर फिल्म में एक समझदार डकैत का नेगेटिव रोल निभाते हैं तो यह उनके चाहने वालों के लिए एक स्पेशल गिफ्ट होगा. दूसरी ओर मेकर्स 'धूम 4' को इसे ग्लोबल एक्शन स्तर पर डिजाइन कर रहे हैं.

2026 में शुरू होगी शूटिंग
बताया जा रहा है कि 'वॉर 2' की रिलीज के बाद 'धूम 4' के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा. फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी संभालने वाले हैं. शूटिंग अगले साल यानी 2026 तक शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जबकि 2027 में इसे थिएटर्स में हिट कराने की पूरी तैयारी है. फिल्म में रणबीर का लुक और अंदाज बिल्कुल अलग होने वाला है. हालांकि, दूसरी ओर फिलहाल रणबीर की कास्टिंग को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

Read More
{}{}