trendingNow12767173
Hindi News >>बॉलीवुड
Advertisement

'रामायण' को बिगेस्ट हिट बनाने के लिए मेकर्स ने लिया सबसे बड़ा फैसला, कर ली है ताबड़तोड़ तैयारी

Ramayana फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट है. खबरों के मुताबिक रणबीर और यश को लेकर फिल्म के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है.इस फैसले को जानने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट और हाई लेवल पर पहुंच जाएगा.

रणबीर कपूर और यश
रणबीर कपूर और यश
Shipra Saxena|Updated: May 21, 2025, 01:31 PM IST
Share

Ranbir Yash Ramayana Film: रणबीर कपूर इन दिनों लगातार नितेश तिवारी की 'रामायण' फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच इस फिल्म से जुड़ी खबर सामने आई है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में राम बने रणबीर और रावण बने यश का एक दूसरे से एकदम आखिर में आमना-सामना होगा. इसके पीछे की वजह भी सामने आ गई है.

फिल्म में होगा बड़ा ट्विस्ट

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मेकर्स ने वाल्मीकि 'रामायण' के ओरिजिनल टेक्स्ट को फॉलो करने का फैसला लिया है.जिसमें भगवान राम और रावण की ज्यादातर कहानी एक-दूसरे से अलग चलती है. दोनों की दुनिया बिल्कुल अलग होती है और उनका आमना-सामना सिर्फ आखिरी युद्ध में ही होता है. असली कथा के अनुसार, राम रावण के बारे में तब ही जान पाते हैं जब सीता का हरण हो जाता है, और इसके बाद ही दोनों का आमना-सामना लंका के रणभूमि में होता है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranbir Kapoor 

लिया गया बड़ा फैसला

ऐसे में कहा जा रहा है कि नितेश तिवारी और उनकी टीम ने इसी को फॉलो करने का फैसला लिया है. रणबीर कपूर और यश के किरदार एक-दूसरे से दूर रहेंगे. ऐसे में जब इन दोनों का आमना-सामना पहली बार होगा तो वो सीन सबसे ज्यादा जबरदस्त होगी. राम और रावण की ये अलग-अलग यात्राएं एक धर्म और सद्गुण का प्रतीक, तो दूसरा अहंकार और शक्ति का प्रतिनिधि. ऐसे में ये चीज फिल्म के नैरेटिव को और भी दिलचस्प बनाती है. इन दोनों के रास्ते जब तक अलग चलते हैं, तब तक दर्शक उनकी कहानियों से और जुड़ते जाते हैं. यही दूरी उनके आमने-सामने आने के पल को और ज्यादा दमदार और असरदार बना देती है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash 

सनी देओल बनेंगे हनुमान

खबरों की मानों तो यश जहां सीता बनीं साई पल्लवी और हनुमान बने सनी देओल के साथ स्क्रीन पर दिखेंगे,वहीं रणबीर कपूर के साथ उनके सीन को लेकर अभी कुछ पक्का नहीं है. दरअसल, रणबीर इस वक्त संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने जो खास लुक रखा है, उसे वो बदल नहीं सकते. ऊपर से रामायण की शूटिंग में जो देरी हो रही है, उसने और मुश्किल बढ़ा दी है. ऐसे में फिलहाल रणबीर का लुक या शेड्यूल बदलकर 'रामायण' के लिए शूट करना मुमकिन नहीं लग रहा.

दो पार्ट में आएगी 'रामायण'

फिल्म की शूटिंग इस समय शहर के बड़े-बड़े सेट्स पर चल रही है. 'रामायण' को दो भागों में बनाया जा रहा है, पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा दिवाली 2027 में. रणबीर कपूर अपना काम पहले ही निपटा चुके हैं, जबकि यश ने मई की शुरुआत में उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन करने के बाद अपनी शूटिंग शुरू की.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वह क्या होगा? इस सवाल का जवाब देकर सुष्मिता सेन बनी थीं मिस यूनिवर्स

बड़े सितारे आएंगे एक साथ

फिल्म में लीड किरदारों के बीच कम स्क्रीन शेयरिंग दिखाने का फैसला इस बात को साफ दिखाता है कि मेकर्स असली रामायण की आत्मा को बनाए रखने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. 'रामायण' बेशक उन सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. नमित मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश अहम किरदारों में नजर आएंगे.
  

 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}