Randeep Hooda: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों सनी देओल संग अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में रणदीप हुड्डा ने न्यूज 18 के एक इवेंट में राजनीति से लेकर फिल्मों तक बात की. उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी और सनी देओल के साथ अपने शानदार सफर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि वे असल में कभी बॉलीवुड का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. उन्होंने बॉलीवुड में सिर्फ शो और रील बनाने के लिए कदम रखा था, लेकिन देखते ही देखते इस इंडस्ट्री में उन्हें 2 दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि वे फिल्मों को देखकर सोचते थे कि कौन सी फिल्म में वे फिट हो सकते हैं.
पहली फिल्म रिलीज से पहले बक्से में बंद
रणदीप हुड्डा ने पहली फिल्म में ब्रेक मिलने का किस्सा बताते हुए कहा कि 'सरबजीत' एक्टर कहते हैं कि वे थिएटर कर रहे थे, तभी किसी ने उन्हें देखा और फिल्म ऑफर की, जिसका नाम 'एक' था. उस फिल्म में रणदीप को विलेन का रोल मिला था, वे 'एक' फिल्म में विलेन थे जो पूरी इंडस्ट्री के बाकी हीरो पर भारी पड़ने वाला था. लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही बक्से में बंद हो गई.
सनी देओल संग काम पर बताया
रणदीप हुड्डा ने बताया कि सनी देओल के संग काम करने में बहुत मजा आया. वह बहुत अच्छे और सरल इंसान हैं. वो उनका ढाई किलो का हाथ सिर्फ स्क्रीन पर दिखता है. उन्होंने मुझसे कहा था कि कैसे गदर 1 में उनकी दुकान बंद कर दी और गदर 2 ने फिर चला दी. मैं सोच भी नहीं सकता कि इन 20-25 सालों में उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा होगा. वह ऐसा कर चुके हैं.
एक व्यक्ति फिल्म ऑफर करने पहुंचा
एक्टर रणदीप हुड्डा ने बताया कि फिल्म न बनने पर जब एक्टर फिल्म ऑफर करने वाले व्यक्ति के पास पहुंचे कि अब वे क्या करेंगे और उनका घर कैसे चलेगा, तो उस इंसान ने उन्हें हर महीने 35 हजार रुपये की सैलरी देने का वादा किया. एक्टर और डायरेक्टर रणदीप हुड्डा कहते हैं कि उस दिन के बाद से वह इंसान 3 साल तक उन्हें कुछ न कुछ करने के लिए भी 35 हजार सैलरी देते गया. अपने ऑफर के बारे में बताते हुए फिल्मों में 25 साल के लंबे करियर के दौरान 11-12 साल तो ऐसे रहे हैं, जब वो एक दिन भी सेट पर नहीं गए.
रणदीप हुड्डा ने बताया कि फिल्मों में शुरुआती सफर के दौरान उन्होंने सनी देओल के टाइप की फिल्में की थीं. लोग उनसे कहते थे कि अगर उन्हें स्टार बनना है तो उन्हें एक ही तरह का लुक रखना होगा, एक ही तरह की फिल्में करनी होंगी और एक ही पैटर्न फॉलो करना होगा. हालांकि तब रणदीप ने फैसला किया कि उन्हें अलग-अलग रोल करने में मजा आता है, तो वे अपने दिल की आवाज को सुनते हुए आगे बढ़े और फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.