Randeep Hooda Latest News: रणदीप हुड्डा की गिनती बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में होती है. जिस भी फिल्म में रणदीप होते हैं, उसमें चार चांद लगना तय है. इन दिनों एक्टर अपनी नई फिल्म 'जाट' के जरिए छाए हुए हैं. सनी देओल की इस फिल्म में रणदीप ने अहम रोल अदा किया है और लोगों को उनका काम पसंद आ रहा है. इस बीच रणदीप ने 12 साल पहले रिलीज हुई आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'हाईवे' से जुड़ी कुछ ऐसी यादें शेयर की हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई थी.
'हाईवे' के प्रमोशन में रणबीर कपूर का क्या काम?
शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब पॉडकास्ट के दौरान रणदीप ने बताया है कि किस तरह से 'हाईवे' के प्रमोशन के दौरान उन्हें साइडलाइन किया गया था. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि उस दौरान प्रमोशन में शामिल होने से उनके करियर को फायदा मिलता. साइडलाइन होने से ज्यादा रणदीप को इस बात से दिक्कत हो रही थी कि आखिर रणबीर कपूर का इस फिल्म के प्रमोशन में क्या काम है? इस बारे में पूछे जाने पर रणदीप ने कहा , 'मैंने बी वो देखा और मुझे बी समझ नहीं आया रणबीर का इस पिक्चर से क्या लेना देना है?' जाट एक्टर ने आगे कहा, 'हो सकता है कि यही से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी और अगर उस दौरान ही दोनों साथ आए हैं तो मैं उनके लिए खुश हूं. मैं दोनों को ऑल दे बेस्ट कहूंगा.'
रणदीप ने आगे बताया, 'लास्ट के 1-2 दिन शायद ट्रैक्शन नहीं पकड़ रही थी तो मुझे लेके गए थे. शायद उनकी स्ट्रेटजी शुरु से थी कि आलिया के अराउंड ही करेंगे. वैसे भी वो फिल्म फीमेल एक्सप्लोइटेशन पर ही थी. पर जब फिल्म लोगों तक पहुंची, उनको लगा कि अगर महाबीर भाटी नहीं होता उस पिक्चर में तो पिक्चर वैसे नहीं पकड़ पाती'
रणबीर और आलिया की लवस्टोरी
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साल 2022 में शादी की है. दोनों की एक बेटी राहा भी है. रणबीर और आलिया को लेकर हमेशा से ही ये बात सामने आई कि दोनों अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. जिस तरह से रणदीप ने चीजें बताई हैं, उससे साफ पता चल रहा है कि दोनों के नजदीकियां 'हाईवे' के टाइम से ही हैं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.