Rashmika Mandanna New Movie: हिंदी सिनेमा से लेकर साउथ सिनेमा में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिलहाल धनुष की हालिया रिलीज फिल्म 'कुबेरा' में नजर आ रही हैं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और वो धड़ाधड़ कमाई कर रही है. इसी बीच रश्मिका ने शुक्रवार, 27 जून को अपनी अगली नई फिल्म 'मैसा' का ऐलान करते हुए एक दमदार पोस्टर शेयर किया है.
इस पोस्टर की खास बात ये है कि इस पर से आप अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. उन्होंने इसे अब तक का सबसे Fiercest अवतार बताया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्टर में रश्मिका आधा चेहरा ढका हुआ नजर आ रहा है और चेहरे और शरीर पर खून के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. उनके माथे पर चांद के आकार की बिंदी और साड़ी में नजर आ रही हैं. साथ ही उनके हाथ में एक तेज धार हथियार नजर आ रहा है.
फिल्म का पोस्टर देख फैंस भी हुए एक्साइट
इस पोस्टर को देखने के बाद इस फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है. रश्मिका ने इस लुक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ये किरदार उनके लिए भी नया है. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा किरदार है, जिसमें उन्होंने खुद भी कभी नहीं देखा. उन्होंने इसे अब तक का सबसे चैलेंजिंग, इंटेंस और रियल किरदार बताया है. रश्मिका ने ये भी बताया कि वो इसको लेकर काफी नर्वस थी.
कुछ अलग किरदार में दिखेंगी रश्मिका
साथ ही काफी उत्साहित भी. ये रोल उनके अभिनय करियर में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है.‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं रश्मिका ने अपने नोट में लिखा कि वो हमेशा दर्शकों को कुछ नया देने की कोशिश करती हैं. 'मैसा' में उन्होंने एक बिल्कुल अलग दुनिया में कदम रखा है. उन्होंने कहा, 'ये किरदार, ये दुनिया और ये मैं. सब कुछ नया है. ये बहुत रॉ है और बहुत इमोशनल भी'.
काफी दमदार होगी रश्मिका की नई फिल्म
फैंस के लिए ये एक बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस होने वाला है. 'मैसा' एक इमोशनल एक्शन थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है, जिसमें रश्मिका एक गोंड समुदाय की महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन रविंद्र पुल्ले ने किया है और इसे अजय और अनिल सैयापुरेड्डी प्रोड्यूस कर रहे हैं. हालांकि, फिल्म से जुड़ी बाकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टर देखकर लग रहा है कि फिल्म में काफी दमदार होगी.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.