रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जब से 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों में साथ नजर आए हैं, तभी से खबरें आ रही हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों एक ही जगह से तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं, जिसकी वजह से इनके रिश्ते को लेकर फैंस को शक भी काफी बढ़ जाता है. हालांकि, रश्मिका या विजय ने आधिकारिक तौर पर भी अपने इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने जैसे ही विजय का नाम सुना वह शर्माने लगीं, ऐसे में इनके रिश्ते में होने की खबरें फिर सही साबित होती दिख रही हैं.
रश्मिका हुईं इवेंट में शर्म से लाल
दरअसल, हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'कुबेर' के एक इवेंट के दौरान एंकर सुमा ने रश्मिका के रैपिड फायर राउंड खेला. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि पैसा कभी परिवार और खुशियां नहीं खरीद सकता. इस दौरान रश्मिका से उस एक शख्स का नाम बताने के लिए कहा गया जिनकी वजह क्वालिटीज को कॉपी करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वह नागार्जुन का चार्म और ऑरा कॉपी करना चाहती हैं.
विजय देवरकोंडा की क्या चीजें हैं रश्मिका को पसंद
इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्हें धनुष की एक्टिंग, डारेक्टिंग, डांसिंग और हर क्षमता पसंद है. अल्लू अर्जुन का उन्हें स्वैग बहुत पसंद है. वहीं, जब इस दौरान विजय देवरकोंडा का नाम लिया गया तो रश्मिका शर्म से लाल हो गईं. बताया जा रहा है कि इवेंट में रश्मिका, विजय देवरकोंडा का नाम सुनते ही शर्मा गईं. कोई भी जवाब देने से पहले उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ गई. इसके बाद उन्होंने कहा- 'सब कुछ, मैं सब ले लूंगी.' इस पर वहां बैठे लोगों ने जोरदार तालियां बजाईं और हूटिंग की.
तस्वीरों से यकीन में बदला शक
रश्मिका और विजय के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से चल रही हैं. फैंस का ये शक उस वक्त यकीन में बदलने लगा जब दोनों स्टार्स ने अलग-अलग वेकेशन की तस्वीरों में एक ही जगह दिखाई दी. रश्मिका ने पिछले कुछ सालों में विजय के घर से भी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिससे फैंस को लगा कि वे सिर्फ दोस्त नहीं हैं. एक बार एक फैन ने उन्हें विदेश में साथ डिनर करते भी देखा था, जिसने अफवाहों को और पक्का कर दिया, लेकिन विजय और रश्मिका ने हमेशा एक दूसरे को सिर्फ दोस्त कहा है.
इन फिल्मों में दिखेंगे रश्मिका और विजय
गौरतलब है कि रश्मिका जल्द ही शेखर कम्मुला की फिल्म 'कुबेरा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ धनुष और नागार्जुन भी दिखेंगे. फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. इसके अलावा रश्मिका 'थमा' और 'द गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे. दूसरी ओर विजय देवरकोंडा की बात करें तो वह गोवतम तिन्नानुरि की फिल्म 'किंगडम' में दिखेंगे, जो 4 जुलाई को दर्शकों के बीच आ रही है.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.